एमरालड सोसायटी में कोविड-19 नि:शुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन हुआ

0
867
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 15 June 2021 : “सेवा ही संगठन” भाजपा के इस मूल मंत्र को चरितार्थ करते हुए, आज माननीय केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, भाजपा ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, विधायक तिगाँव राजेश नागर व वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी के सहयोग से भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष पंकज सिंग़ला की अगुवाई में तिगाँव विधानसभा अंतर्गत सेक्टर 88, एमरालड सोसायटी में कोविड-19 नि:शुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन हुआ। इसमें 18 + तथा 45 + आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया गया। आज के इस निःशुल्क टीकाकरण में 200 लोगों ने टीकाकरण करवाया। इस अवसर भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष पंकज रामपाल भी उपस्थित रहे और उन्होंने इस टीकाकरण सेवा कार्य में लगे संयोजकों व भाजयूमो कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवा मोर्चा की टीम जन सेवा के कार्य में पूरी निष्ठा और कुशलता के साथ कार्य कर रही है। युवा मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष पंकज सिंगला ने कहा कि फ़रीदाबाद में वैक्सीन की कमी नहीं है। पिछले कुछ दिनों से टीकाकरण अभियान पूरी गति से चल रहा है। उन्होंने लोगों से टीकाकरण करवाने की अपील की।

इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजयूमो ज़िला महामंत्री गोल्डी अरोड़ा, ज़िला सचिव कृष्ण आर्य, मीडिया व आई टी प्रभारी समीर टंडन, ओल्ड फ़रीदाबाद मंडल अध्यक्ष मनीष बतरा, खेड़ी मंडल महामंत्री अरविंद चंदीला, दीपांकर आहूजा, अभिषेक खनेजा, सरफ़राज़ आदि भाजयूमो कार्यकर्ताओं नें भी आयोजन को सफल बनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here