फरीदाबाद में खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई

0
441
Spread the love
Spread the love

Faridabad: अरुणाभा वेलफेयर सोसायटी की ओर से सेक्टर 31 स्थित टाउन पार्क, फरीदाबाद में खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे 129 बच्चों ने भाग लिया । इस दौरान बैलून रेस, लंगड़ी टांग, फ्राग रेस और म्यूजिकल चेयर का आयोजन किया गया। संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमति प्रणीता प्रभात ने बताया कि बलून रेस में रानी प्रथम, सोनाली दूसरे और आयुष तीसरे स्थान पर रहे। लंगड़ी टांग में कार्तिक ने प्रथम, आशीष दूसरे और मनोज तीसरे स्थान पर रहे वहीं फ्राग रेस में यश प्रथम, खुश दूसरे और निखिल तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर ग्रुप के म्यूजिकल चेयर में आंसू ने बाजी मारी, मोहित दूसरे और मोहित सेकंड ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्रीमति सुनीता शर्मा ने मेडल देकर विजेताओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें पढ़ने लिखने के लिए भी प्रेरित किया । समारोह में डॉ सुरेंद्र शर्मा, आर. के .श्रीवास्तव, ममता मित्तल, राजश्री, अनु रस्तोगी, रेशमी गोप्पी, सपना, खुशी और पवन द्वारा बच्चों को गिफ्ट और स्नैक्स वगैरह वितरित किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here