Faridabad News, 05 Jan 2019 : वरिष्ठ बसपा नेता मनधीर मान ने कहा है कि खेलों से जहां मनुष्य का शारीरिक व मानसिक विकास होता है वहीं खेल भाईचारे की भावना को भी बढ़ावा देते है इसलिए हार-जीत को छोड़ खिलाडिय़ों को खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। मनधीर मान गांव झाड़सेंतली में डागर क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित खिलाडिय़ों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों से हाथ मिलाकर उनकी हौंसला अफजाई की। मनधीर मान ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करना एक सराहनीय पहल है क्योंकि ऐसी प्रतियोगिताओं से छुपी हुई प्रतिभाओं को मंच मिलता है और आगे बढऩे का प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार में खेलों व खिलाडिय़ों की घोर अनेदखी हो रही है। हरियाणा के पदक विजेता खिलाडिय़ों को अब तक उनकी घोषित राशि तक सरकार द्वारा नहीं दी गई है, जो कि खिलाडिय़ों का अपमान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बसपा की सरकार आने पर खेलों व खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन दिया जाएगा और उन्हें हरसंभव सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रतियोगिता में फतेहपुर चंदेला की टीम को हराकर झाड़सैतली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं दूसरे नंबर पर फतेहपुर चंदेला की टीम रही। मनधीर मान ने विजेता टीमों को ट्रॉफी व प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। झाड़सेतली टीम के कप्तान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में करीब 16 टीमों ने हिस्सा लिया था जिसमें आज फाइनल मैच में झाड़सेतली की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है और फतेहपुर चमेला की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया है।