पीडब्‍ल्‍यू (फिजिक्‍स वाला) साल 2025 तक 25 करोड़ से ज्‍यादा विद्यार्थियों के शैक्षणिक परिणामों में लाना चाहता है सुधार

0
351
Spread the love
Spread the love

राष्‍ट्रीय, 18 अप्रैल, 2022: भारत के सबसे किफायती और सुलभ एड-टेक प्‍लेटफॉर्म, पीडब्‍ल्‍यू ने साल 2025 तक भारत के 25 करोड़ से ज्‍यादा विद्या‍र्थियों के शैक्षणिक परिणाम सुधारने का मिशन शुरू किया है। इस लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए प्‍लेटफॉर्म ने कई पहलों की योजना बनाई है। इस तरह पीडब्‍लू ने अपनी इस प्रतिबद्धता पर जोर दिया है कि गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा के माध्‍यम से हर विद्यार्थी को श्रेणी में सर्वोत्‍तम पढ़ाई करने में समर्थ बनाया जाए।

पीडब्‍ल्‍यू ने अब तक 1 करोड़ से ज्‍यादा विद्यार्थियों को सेवा दी है और वह देश की नौ भाषाओं में शैक्षणिक विषय-वस्‍तु लॉन्‍च करेगा, जैसे बंगाली, मराठी, तमिल, तेलुगू, गुजराती, उडि़या, मलयालम और कन्‍नड़, ताकि देश के हर कोने में विद्यार्थियों तक पहुँचा जा सके और पहुँच की कमी को दूर किया जा सके। विद्यार्थियों के लिये के12, सॉफ्ट और डिजिटल स्किल कोर्सेस का कंटेन्‍ट लेकर यह प्‍लेटफॉर्म कई जगहों पर पीडब्‍ल्‍यू पाठशालाओं की स्‍थापना करेगा और अन्‍य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये तैयारी करवाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here