होली के रंगों से अपनी त्वचा और बालों को कैसे रखें सुरक्षित : आश्मीन मुंजाल

0
972
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 02 March 2020 : रंगों का त्योहर आ गया है। जी हां, होली सभी का प्रिय त्योहार है।। इसी के साथ सर्दियों का मौसम खत्म होता है और बसंत की शुरूआत होती है। हर व्यक्ति इसका भरपूर आनंद लेना चाहता है। लेकिन साथ ही इस मौके पर आपको अपनी त्वचा और बालों की चिंता भी सताती है। अगर आपकी त्वचा होली के रंगों को झेल लेती है तो होली आपके लिए यादगार बन जाती है। लेकिन आपको इन रंगों से एलर्जी हो जाए तो ये त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए स्टार सैलून एण्ड एकेडमी की डायरेक्टर एवं मेकअप विशेषज्ञ आश्मीन मुंजाल आपके लिए कुछ सुझाव लेकर आई हैं।

· आपकी त्वचा शरीर का सबसे अभिन्न हिस्सा है, सुबह होली खेलने से पहले हमें पता नहीं होता कि हम जो रंग त्वचा पर लगाएंगे, वह छूटेगा या नहीं। इसलिए अच्छा होगा कि आप पहले से तैयारीकर लें। त्वचा पर लैक्टो कैलामाइन या सनस्क्रीन लगाएं। इसके अलावा आप फाउन्डेशन बेस की लेयर भी लगा सकती हैं। कभी कभी लोग फिक्सर स्प्रे लगाते हैं। यह त्वचा पर परत बना लेताा और रंग के कारण त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचता।

· इसी तरह अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है तो फाउन्डेशन के अलावा आंखे बंद कर चेहरे पर हेयर स्प्रे लगा लें। पूरी बाजू और पूरी लंबाई की पैंट पहनें, ताकि आपकी त्वचा पूरी तरह से ढकी रहे। शरीर केे ज़्यादा हिस्से को कवर करें।

· होली खेलने के बाद जब आप रंग निकाल रहे हैं, तो त्वचा को सीधे न रगड़ें। अच्छा होगा आप बेबी आॅयल लगाएं। इसे त्वचा पर हल्के हाथों से रगड़ें। इसके बाद फेसवाॅश लगाएं। इसके बजाए आप दही या बेसन भी लगा सकतेे हैं। नहाने के बाद त्वचा पर अच्छी तरह माॅइश्चराइज़र लगाएं, ताकि त्वचा मुलायम बनी रहे।

· अब बालों पर आते हैं, होली खेलने से पहले बालों को भी तैयार कर लें। बालों में रीबाॅन्डिंग या रसायनों या पम्पिंग या कलरिंग का इस्तेमाल होली से पहले न करें। कम से कम एक सप्ताह तक इन रसायनों से बचें। क्योंकि इससे बालों की क्युटिकल खुल जाती है। होली के रंगों में मौजूद रसायन आपके सिर की त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अगर आपने अपने बालों में कुछ करवाया है, तो बालों में रंग डालने से बचें। बालों को स्कार्फ या टोपी से ढक लें।

· इसी तरह आप बालों पर सरसों या जैतून का तेल लगा सकती हैं। इससे बालों पर मोटी परत बन जाती है और रंगों के रसायन बालों को नुकसान नहीं पहुंचा सकते। अच्छा होगा कि आप फूलों, ओर्गेनिक रंगों या घर में बने रंगों से होली खेलें, ये त्वचा या बालोंको नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। होली खेलने से पहले बालों में तेल लगा लें।

· होली खेलने के बाद बाल धोने से पहले इनमें कंघा करें, सीधे पानी या शैम्पू बालों में न डालें। सूखा कंघा करने, इसके बाद पीछे की तरफ करके बाल धोएं, जैसे सैलून में । बालों का गर्म पानी से न धोएं। शैम्पू से पहले कंडीशनर लगाएं, इसके बाद शैम्पू लगाएं फिर कंडीशनर लगाकर धोदें। इससे बाल कमज़ोर नहीं पड़ेंगे। साथ ही आप बाल धोने के बाद तेल या सीरम लगा सकते हैं। इससे बालों की चमक बनी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here