अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले किया सैंकडों लोगों ने योगाभ्यास

0
1509
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 20 june 2019 : 21 जून को पूरे विश्व में होने वाले अंतराष्टृृीय योग दिवस की पूर्व सुबह पर फरीदाबाद सेक्टर 12 खेल परिसर में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय बालश्रम परियोजना फरीदाबाद की ईकाई के समस्त स्टाफ के सदस्यों, स्वंयसेवकों और सैंकडों विद्यार्थियों ने योग का अभ्यास किया। इस योग अभ्यास में जिला उपायुक्त अतुल कुमार द्धिवेदी और अतिरिक्त उपायुक्त धमेंन्द्र कुमार भी मौजूद रहे। इस दौरान सैंकडों लोगों ने घंटों तक योग का अभ्यास किया और 21 जून अतर्राष्टृृीय योग दिवस के लिये तैयारियां की। राष्ट्रीय बालश्रम परियोजना फरीदाबाद की प्रोजेक्ट डायरेक्टर रूकमनी ने योग अभ्यास के बाद बच्चों को योग के फायदे बताते हुए कहा कि योग हमें निरोग रखता है, योग करने से आत्मशांति और मन शांत रहता है वहीं नियमित योग से शरीर पूरी तरह से स्वस्थ्य रहता है, योग हमारे पूर्वजों की देन है हमारे ऋषि महात्माओं की सिद्धि है जो हमें विरासत में मिली हुई है जिसे आज पूरी दुनियां अपना रही है, इसलिये योग सिर्फ योग दिवस के दिन ही नहीं रोजाना करना चाहिये। इस योगाभ्यास में राष्ट्रीय बालश्रम परियोजना फरीदाबाद की ओर से शिव कुमार, महावीर, मिथलेश, सतपाल, भीमसेन, गीता, अनुज, जया, सूरज, ज्ञान और उषा सहित सैंकडों विधार्थी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here