महाविद्यालय नूतन सत्र आरम्भ होने के उपलक्ष्य में हुआ यज्ञ का आयोजन

0
426
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 03 Aug 2022 : डी ए वी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद द्वारा महाविद्यालय नूतन सत्र आरंभ होने के उपलक्ष्य में यज्ञ का आयोजन किया गया। इस यज्ञ में महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ सविता भगत ने यज्ञ ब्रह्म का स्थान ग्रहण किया तथा महाविद्यालय के अन्य विभागों के प्राध्यापकों के साथ साथ गैर शिक्षक कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने भी यज्ञ में भाग लिया। यज्ञ का मुख्य उद्देश्य नए सत्र में होने वाली दाखिला प्रक्रिया तथा नए सत्र में कक्षाओं के सुख शांति पूर्वक सम्पन्न होने के लिए ईश्वर से कामना रहा।

यज्ञ के उपरांत महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति में किसी भी कार्य को करने से पहले सभी की मंगल कामना के लिए ईश्वर का स्मरण किया जाता है और महाविद्यालय में दाखिला प्रक्रिया आरम्भ हो गयी है।नए विद्यार्थियों का आगमन होना है। इसके लिए महाविद्यालय के प्रत्येक कर्मचारी का दायित्व बनता है कि नए विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई ना हो और सभी समस्यों का निवारण उचित प्रकार से हो। सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन उचित प्रकार से करें।यज्ञ में डॉ अमित शर्मा ने आचार्य का पद अलंकृत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय आर्य समाज इकाई के कोषाध्यक्ष श्री अशोक मंगला जी, विरेंद्र सिंह, शर्मा,डॉ मीनाक्षी हुड्डा, मैडम निशा अग्निहोत्री, डॉ सारिका सैनी, मैडम तनु क्वात्रा, मैडम पूजा शर्मा, आदि प्राध्यापक उपस्तिथ रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here