असमंजस एवं कन्फ्यूजन वाली सरकार लोगों का क्या भला करेगी : विजय प्रताप

0
374
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 3 मार्च: जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा नगर निगम में बायलॉज की जानकारी न होने को लेकर कांग्रेसी नेता एवं बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे विजय प्रताप सिंह ने कटाक्ष किया कि प्रदेश सरकार पूरी तरह असमंजस एवं कन्फ्यूजन में है। फरीदाबाद में नगर निगम चुनावों को लेकर की गई वार्डबंदी को 12 जनवरी को को रद्द कर दिया गया था और मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई थी कि पहचान पत्र के हिसाब से नई वार्डबंदी की जाएगी। क्योंकि, पुरानी वार्डबंदी में इतनी असमानताएं थी कि किसी वार्ड में 56 बूथ थे तो किसी में 12 बूथ। जिसका लगातार विरोध किया जा रहा था और हाईकोर्ट में भी इसको चुनौती दी गई थी। विजय प्रताप ने आशंका जताई कि जो वार्डबंदी असमानता की वजह से रद्द की गई थी और स्वयं सरकार ने माना कि वह गलत हुई थी, लगता है कि अब सरकार उसी वार्डबंदी पर ही चुनाव कराने के मूड में है। जो वार्डबंदी पूरी तरह से गलत थी और ऑब्जेक्शन के बाद सरकार ने खुद इस बात को माना, जिसके आधार पर वह रद्द की गई। मगर, सरकार अब बाजीगरी करके अब उसी वार्डबंदी पर चुनाव कराना चाहती है। विजय प्रताप ने कहा कि सरकार खुद ही असमंजस और कन्फ्यूजन में है कि उसको करना क्या है। ऐसे में यह समझ से परे है कि असमंजस एवं कन्फ्यूजन वाली सरकार प्रदेश की जनता का क्या भला करेगी। विजय प्रताप ने नगर निगम में बायलॉज लागू करने की मांग की, ताकि जन प्रतिनिधियों को ताकत मिले। ऐसा होने से नगर निगम में होने वाले बड़े-बड़े घोटालों पर भी रोक लगेगी। विजय प्रताप ने कहा कि सरकार के फैसले पल-पल बदल रहे हैं और वो खुद ही नहीं समझ पा रहे हैं कि उनको करना क्या है। लेकिन जनता इन घोटालेबाज़ों को सबक़ सिखाने के लिए अपना पूरा मन बना चुकी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here