बीट किलर डांस स्टूडियों द्वारा अल्टीमेट डांस चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन

0
805
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 15 Jan 2020 : बीट किलर डांस स्टूडियों द्वारा अल्टीमेट डांस चैम्पियनशिप नामक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के आयोजक राजेश शर्मा थे। श्री शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का बुक्के देकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।

इस प्रतियोगिता में कई शहरों जैसे पलवल, फरीदाबाद, गुडग़ांव, दिल्ली एनसीआर के 250 से अधिक बच्चों ने बढ़-चढक़र भाग लिया और इस जोरदार प्रतियोगिता के चलते सब जूनियर कैटेगरी में प्रथम स्थान पर पूरब, द्वितीय स्थान पर चंचल तथा तृतीय स्थान पर अयान रहे। वहीं जूनियर कैटेगरी में प्रथम स्थान पर आकाशी वशिष्ठ, द्वितीय स्थान पर एलीना सूद तथा तृतीय स्थान पर शिफा खान रहीं।
वहीं दूसरी ओर ड्यूट कैटेगरी में प्रथम स्थान पर अनन्या व मानवी, दूसरे स्थान पर स्वर्ण ब्रदर्स तथा तीसरे स्थान पर पहल व अनुष्का रहे। तथा सीनियर कैटेगरी में प्रथम स्थान पर सोनू स्पाइडी, दूसरे स्थान पर श्रेष्ठा सहाना तथा तीसरे स्थान पर दीक्षा भाटिया व राहुल बराबरी में रहे। इसमें जज के रूप सेलिब्रिटी गौरव ठुकराल मौजूद थे।

इस अवसर पर तथा मुख्य अतिथि के रूप में फरीदाबाद जन कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन नवीन सैनी, विशिष्ठ अतिथि के रूप में अतुल त्यागी, सोनू शर्मा तथा मिस निहारिका, विशेष सहयोगी के रूप में हेमा मेहरा, मनीष बाम्बी, पुनीत शर्मा मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here