पर्यटकों को पसंद आ रही है तुर्की सजावटी लैंप की चित्रकारी

0
1117
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 11 Feb 2020 : शीशे में हाथों की गई नक्कासी से बने तुर्की देश के खूबसूरत लैंपों को देखने अथवा खरीदने के इच्छुक हैं तो तुर्की की स्टाल पर जाना न भूलें। इन लैंपों की खासियत है कि वे शीशे से बने है और उन पर हाथ से जबरदस्त चित्रकारी की गई है, जो तुर्की की विशेषता है। अमूमन इस क्वालिटी के घर के सजावटी लैंप आपको किसी भी बाजार में जल्द नहीं मिलेंगे।

34वें अतर्राष्टï्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में लगे इस तुर्की के स्टॉल पर दुभाषिये की भूमिका अदा कर रही फरीदाबाद निवासी ज्योति ने बताया कि यहां से हाथ की दस्तकारी किए हुए सेरेमिक लैंप, प्लेट, कटोरे सहित अनेक गिफ्ट आईटम आप खरीद सकते है जिन्हें किसी को विशेष मौके पर भेंट किया जा सकता है। इस स्टॉल पर पर्यटकों को एक हजार से लेकर 25 हजार तक के आकर्षक व बेहर सुंदर सामान मिल सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here