मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए आवेदन आमंत्रित, 28 फरवरी तक करे आवेदन: जितेंद्र यादव

0
461
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 21 फरवरी। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग और हरियाणा कला परिषद के संयुक्त तत्वावधान में मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। आवेदन 28 फरवरी शाम पांच बजे तक किए जा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इसमें निष्पादन कला जैसे संगीत, नृत्य, रंगमंच एवं दृश्य कला जैसे चित्रकला, मूर्तिकला प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। प्रतिभागी कलाकार हरियाणा का निवासी होना अनिवार्य है। प्रतिभागी जिस मंडल का निवासी है, वह उसी मंडल से संबंधित प्रतियोगिता के लिए आवेदन करें। इसी प्रकार से प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग में बांटी गई है, जिसमें आठ से 16, 16 से 36 और 36 वर्ष से अधिक की श्रेणी है।

प्रतिभागी कलाकार 31 मार्च 2022 तक आयु वर्ग की श्रेणी को पूरा करता हो। इसके लिए आयु का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वोटर कार्ड व शिक्षण आदि प्रमाण पत्र भी देखा जाएगा। प्रत्येक आयु वर्ग के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले कलाकारों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दल का लीडर/ कलाकार का नाम, पता, मोबाइल, ई-मेल, वोटर कार्ड, शिक्षा प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड की प्रति अपनी कला की विद्या के विवरण सहित ई-मेल के माध्यम से या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा, एससीओ 29, प्रथम तल, सेक्टर सात-सी मध्य मार्ग चंडीगढ या artandculturalaffairshry@gmail.com पर 28 फरवरी 2022 शाम पांच बजे तक भिजवानी होंगी।

सभी प्रतिभागियों को अपने औजार व अन्य आवश्यक सामग्री साथ लानी होगी। प्रतियोगिता के स्थान संबंधी जानकारी दूरभाष, ईमेल अथवा पत्र के माध्यम से दी जाएगी। प्रतियोगिता में अभद्रता, जातिसूचक व साम्प्रदायिक भावना को बढ़ावा देने वाली टिप्पणियां वर्जित रहेंगी। अधिक जानकारी के लिए प्रतिभागी 0172-2793896, 2793897 और 2793877 पर सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here