24 घंटे बिजली से फरीदाबाद के गाँव भी बनेंगे स्मार्ट : विपुल गोयल

0
1304
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : शहरों की तरफ पलायन रोककर विकास की इबारत लिखनी है तो गाँवों को स्मार्ट बनाना भी बेहद ज़रूरी है और फरीदाबाद के गाँवों को स्मार्ट बनाने के लिए 24 घंटे बिजली देना एक बड़ा कदम है। इन शब्दों के साथ उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के फरीदाबाद जिले के गाँवों में 24 घंटे बिजली देने के फ़ैसले पर आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में कोयले की कमी की ख़बरें आती थी , देश में अंधेरा छा जाने का खतरा रहता था क्योंकि कांग्रेस सरकार में कोयले से बिजली बनाने का कार्य नहीं बल्कि पैसे बनाने का कारोबार चलता था। लेकिन आज देश में बिजली उत्पादन को बढावा दिया जा रहा है, कोयले की कोई कमी नहीं है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस एलान से गाँवों में भी विकास की बयार आएगी, किसानों को सिंचाई के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा । विपुल गोयल ने कहा कि बिजली आपूर्ति किसी भी प्रदेश की उन्नति का आधार है। उन्होंने कहा कि गाँवों के साथ उद्योगों को अबाध बिजली आपूर्ति देना बीजेपी सरकार का दृढ़ संकल्प है। विपुल गोयल ने कहा कि उद्योगों में बिजली सप्लाई दुरुस्त करने के लिए भी लगातार काम चल रहा है। विपुल गोयल ने कहा कि उन्हे पूरी उम्मीद है कि अगले 2 साल में पूरे प्रदेश में 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो पाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here