सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला

0
856
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 03 Dec 2019 : हैदराबाद में महिला डाक्टर को रेप के बाद जलाकर हत्या से उत्पन्न हुआ आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। शाम को मानव जनहित एकता परिषद के बैनर तले सैकड़ों युवा-युवतियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला। यह मार्च बीके चौक से शुरू होकर नीलम चौक तथा दोबारा बीके चौक पर आकर समाप्त हुआ। वहीं डा. प्रियंका रेड्डी की आत्मा की शांति केे लिए सभी ने दो मिनट का मौन भी रखा। सभी ने एक स्वर में आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की। संस्था के जिलाध्यक्ष हन्नी बक्शी ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए सरकार से मांग की है कि डा. रेड्डी के हत्यारों को सख्त से सख्त सजा दी जाए, ताकि आगे से कोई भी इस तरह का घिनौना कार्य न करें।

कैंडल मार्च में मुख्य रूप से संस्था के प्रदेश महासचिव सचिन तंवर, उपाध्यक्ष महिला मोर्चा शैली बब्बर, मानव एकता दल के अध्यक्ष संजीव कुशवाहा, उपप्रधान मनीष शर्मा, समाजसेवी सुमित रावत, अशोक डी-स्टार, राजवती, अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा, मंजू शर्मा, लता, प्रवीण, गंगा, रेखा नैन, पूनम भाटिया, गीता, ज्योति, समीर, तरूण, सतीश एडवोकेट, जय शर्मा, अमन अग्रवाल, चमनलाल भाटिया, संजीव पाराशर, लाखन लोधी, सुरेश सिंह, संजीव तिवारी, रोहताश ठाकुर, मुकुल, राजकुमार, मंजीत सिंह, किशन कांत पाठक, माधवी सक्सेना, अमरजीत रंधावा, प्रवीण गुलाटी, देवेन्द्र सिंह, किशन बारी सहित सैकड़ों युवक-युवतियां शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here