जिले में अब तक फैमिली आईडी सर्वे के तहत 2 लाख 50 हजार 897 परिवार कवर किए गए : उपायुक्त यशपाल

0
635
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 15 July 2020 : उपायुक्त यशपाल ने बताया कि जिला में फैमिली आईडी व स्वास्थ्य सर्वे का कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा गठित लोकल कमेटियां, सेक्टर कमेटियां, मॉनिटरिंग कमेटियां तथा जोनल कमेटियां इस सर्वे के कार्य को निरंतर कर रही हैं। जिला में अब तक फैमिली आईडी सर्वे के तहत 2 लाख 50 हजार 897 परिवार कवर किए गए हैं, जिसमें पिछले एक दिन में 5 हजार 605 परिवारों का सर्वे भी किया गया। इसी प्रकार स्वास्थ्य सर्वे के तहत 1 लाख 44 हजार 214 हाउसहोल्ड को कवर किया गया है, जिसमें पिछले एक दिन में 15 हजार 962 हाउसहोल्ड कवर किए गए हैं।

उपायुक्त ने बताया कि बड़खल अर्बन एरिया में अब तक 33 हजार 968 परिवारों का फैमिली आईडी तथा 21 हजार 552 हाउसहोल्ड का स्वास्थ्य सर्वे किया गया है। बल्लभगढ़ ग्रामीण क्षेत्र में फैमिली आईडी के तहत 27 हजार 448 परिवारों को तथा स्वास्थ्य सर्वे के तहत 15 हजार 653 हाउसहोल्ड को कवर किया गया है। इसी प्रकार बल्लभगढ़ अर्बन एरिया में 48 हजार 804 परिवारों का फैमिली आईडी तथा 25 हजार 587 परिवारों का स्वास्थ्य सर्वे किया गया है। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद ग्रामीण एरिया में 22 हजार 999 परिवारों का फैमिली आईडी तथा 14 हजार 618 परिवारों का स्वास्थ्य सर्वे हुआ है। इसी प्रकार फरीदाबाद अर्बन एरिया में 26 हजार 951 परिवारों का फैमिली आईडी सर्वे 9 हजार 679 परिवारों का स्वास्थ्य सर्वे का कार्य किया गया है। एनआईटी फरीदाबाद में 38 हजार 812 परिवारों का फैमिली आईडी सर्वे तथा 20 हजार 534 परिवारों का स्वास्थ्य सर्वे किया गया है। इसी प्रकार तिगांव ग्रामीण क्षेत्र में 16 हजार 190 परिवारों का फैमिली आईडी सर्वे तथा स्वास्थ्य सर्वे के तहत 13 हजार 915 हाउसहोल्ड कवर किए गए हैं और तिगांव शहरी क्षेत्र में 35 हजार 725 परिवारों का फैमिली आईडी सर्वे तथा स्वास्थ्य सर्वे के तहत 22 हजार 676 हाउसहोल्ड को कवर किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here