ग्रामीण कामकाजी महिलाओं के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन

0
1148
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : समेकित महिला एवं बाल विकास परियोजना की जिला कार्यक्रम अधिकारी बल्लभगढ़ के द्वारा नाहर सिंह स्टेडियम फरीदाबाद में ग्रामीण कामकाजी महिलाओं के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला बाल कल्याण अधिकारी श्रीमती कमलेश भाटिया ने कहा कि महिला कल्याण के लिये चलाई सरकार की यह मुहिम अत्यंत सराहनीय है। इस अवसर पर प्रसिद्ध शिक्षाशास्त्री व समाजशास्त्री प्रोफेसर एम पी सिंह ने बतौर विशेष अतिथि कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए और खेल के दौरान कभी भी हमें एक दूसरे से द्वेष भावना रखना नही चाहिए। उन्होंने कहा हार -जीत जीवन का हिस्सा है। हम जब हारते हैं तभी जीत की ओर अग्रसर होते हैं।

इसलिए कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए और होसला बनाए रख कर अपनी मंजिल की ओर आगे बढ़ते रहना चाहिए। सीडीपीओ शकुंतला ने अतिथियों का स्वागत किया और सभी का आभार जताया। इस अवसर पर बलबगढ़ जॉन की सुपरवाइजर मीरा, शीला, पूनम, सुनीता कुमारी मुख्य रुप से उपस्थित थी। बल्लबगढ़ शहरी क्षेत्र से 400 मीटर की रेस में अंजली प्रथम, सोनाली, 300 मीटर रेस में अंजली प्रथम, जमशेद द्वितीय, मधु तृतीय, साइकिल रेस में काजल प्रथम, जमशेद द्वितीय, पूनम तृतीय, सो मीटर रेस में भटेरी प्रथम, संतोष द्वितीय, मटका रेस सुनीता प्रथम, आलू दौड़ में रेशमा प्रथम, क्षमा प्रथम, सुनीता द्वितीय, ग्रामीण क्षेत्र से 400 मीटर दौड़ में वर्षा प्रथम, प्रीति द्वितीय, रेणुका तृतीय, मटका रेस में बिमलेश प्रथम, हक़ीमन द्वितीय, रेणु तृतीय, पटेटो दौड़ मे भारती प्रथम, कविता द्वितीय, अरुणा द्वितीय, रेणु भाटी तृतीय साइकिल दौड़ में वर्षा प्रथम मोनिका दूसरे, शीतल तृतीय स्थान पर रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here