राजकीय महिला बहुतकनीकी में किया गया ”पावर ऑफ़ लेट गो” सेमिनार का आयोजन

0
1394
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 24 Oct 2018 : गवर्नमेंट महिला पॉलिटेक्निक में ब्रह्माकुमारीज की और से “पावर ऑफ़ लेट गो ” सेमिनार का आयोजन किया गयाI यह कार्यक्रम डिजास्टर मैनेजमेंट एंड क्लीनलीनेस कैंपेन के अंतर्गत गया गयाI इस कार्यक्रम में 125 छात्राओं ने भाग लियाI कार्यक्रम में पानीपत से आये ब्रह्माकुमार भारत भूषण ने बताया कि छोटी छोटी बातें हमारे जीवन की उन्नति में बाधा बनती हैं.इसलिए हमें व्यर्थ की बातों में न उलझकर सकरात्मक चिंतन करके स्वयं की उन्नति में तत्पर रहना चाहिएI क्यूंकि विद्यार्थी जीवन में ही हमें समय को सफल बनाकर अपना जीवन उज्जवल बनाना चाहिएI ब्रह्माकुमारी संतोष ने कहा कि हमें अपनी सहन शक्ति को बढ़ाना चाहिए और जीवन में सफल होने के लिए दुसरो से दुआएं लेनी चाहिएI इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक्स डिपार्टमेंट कि हेड श्रीमती मीनू वर्मा ने सभी का स्वागत एवं आभार व्यक्त कियाI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here