भाईचारे के प्रतीक होली के त्यौहार को संगठित होकर मनाएं : सुमित गौड़

0
1080
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 09 March 2020 :  हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ का जन्मदिन आज पूरे क्षेत्र में उत्सव के रूप में मनाया गया। इस दौरान सुमित गौड़ ने जहां बुजुर्गाे से आर्शीवाद लिया वहीं अपनी युवा बिग्रेड के साथ जनहित में कार्य करने का संकल्प भी लिया। सेक्टर-12 स्थित कांग्रेस भवन में युवाओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और उनकी दीर्घायु की कामना की। इस मौके पर सुमित गौड़ ने क्षेत्र के लोगों को होली के त्यौहार की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भाईचारे के प्रतीक इस होली के त्यौहार पर हमें एकता का परिचय देते हुए संगठित रहने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज देश को कुछ ताकतें जातिवाद के नाम पर बांटने का काम कर रही है, लेकिन हम सभी को एकजुट होकर ऐसी ताकतों को मुंह तोड़ जवाब देना है। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के एक सच्चे सिपाही की तरह पार्टी की सेवा में समर्पित है और कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे है। इस अवसर पर मुख्य रुप से मोतीलाल शर्मा सीही, देव पंडित, दिनेश पंडित, युवा समाजसेवी मगनवीर सौरोत, एडवोकेट गौतम, नारायण सिंह, एडवोकेट देव खटाना, अनिल चौधरी, विष्णु ठाकुर, तरुण ठाकुर, सुमित, कपिल, अमन, आकाश, गिर्राज वत्स, अक्षय, प्रिंस एडवोकेट डब्बू सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here