नए साल के स्वागत के लिए मानव रचना में महामृत्युंजय यज्ञ का शुभारंभ

0
179
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 26 दिसंबर 2023: मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआई) में मंगलवार को नए साल के स्वागत के लिए महामृत्युंजय यज्ञ का शुभारंभ हुआ। सभी की सुख-शांति और मंगलकामनाओं के लिए संस्थान की ओर से हर साल आयोजित होने वाले इस यज्ञ में पहले दिन संस्थान के सभी गणमान्य व्यक्तियों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

संस्थान में हर साल 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक रोज़ाना अलग-अलग विभाग की ओर से पूजा-अर्चना और यज्ञ किया जाता है, इसके बाद 1 जनवरी को पूर्णाहूति दी जाती है। हर साल एक जनवरी को संस्थान में हवन और इसके बाद भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें मानव रचना परिवार के सभी सदस्य शामिल होते हैं।

पहले दिन हवन के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जिला उपायुक्त आईएएस श्री विक्रम सिंह सहित चीफ पेट्रन श्रीमती सत्या भल्ला, अध्यक्ष एमआरईआई डॉ. प्रशांत भल्ला,  उपाध्यक्ष एमआरईआई डॉ. अमित भल्ला, डीजी एमआरईआई डॉ. एनसी वाधवा कार्यकारी निदेशक एमआरआईएस सेक्टर-14 श्रीमती दीपिका भल्ला,  कार्यकारी निदेशक एमआरआईएस सेक्टर-21सी व चार्मवुड फरीदाबाद श्रीमती निशा भल्ला, प्रबंध निदेशक एमआरईआई श्री राजीव कपूर, उपकुलपति एमआरआईआईआरएस डॉ. संजय श्रीवास्तव, उपकुलपति एमआरयू डॉ. आईके भट्ट सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

इस मौके पर अध्यक्ष एमआरईआई डॉ. प्रशांत भल्ला ने कहा कि, ‘यह महामृत्युंजय यज्ञ विश्व कल्याणशांति और सुखसमृद्धि की कामना के साथ हर साल किया जाता है। संस्थान में इसकी शुरुआत मंगलवार से विधिविधान से हो चुकी है।चीफ पेट्रन श्रीमती सत्या भल्ला ने कहा कि,      ‘इस यज्ञ के साथ हम सभी लोगों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि की कामना करते हैं। नया साल सभी के लिए मंगलकारी हो यही इसी आशा के साथ साप्ताहिक यज्ञ शुरू क्या गया है। ‘

डॉ. अमित भल्ला ने कहा कि, ‘हर साल संस्थान में महामृत्युंजय यज्ञ किया जाता है,  सामाजिक सद्भावप्रेम और खुशहाली की मंगलकामनाओं के साथ इसकी शुरुआत हो चुकी है। ‘

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here