खजानी वूमेन्स वोकेशनल इंस्टिट्यूट की छात्राओं ने भारतीय वायु सेना के सैनिकों को सलाम किया

0
940
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 26 Feb 2019 : एनआईटी स्थित खजानी वूमेन्स वोकेशनल इंस्टिट्यूट की छात्राओं ने आज पाकिस्तान में घुसकर आंतकवादियों को मौत के मुंह में सुलाने वाले भारतीय वायु सेना के सैनिकों को सलाम किया। छात्राओं ने हाथों में सलोगन ले रखे थे जिसपर लिखा था भारतीय वायु सेना के सैनिकों को सलाम,शेर मोदी ने पाकिस्तान को किया ढेर,भारत माता की जय,जय हिन्द। इस मौके पर खजानी वूमेन्स वोकेशनल इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर संजय चौधरी ने कहा कि भारत हमेशा से ही शांति प्रिय देश रहा है और इसनें हमेशा से विश्व को शांति का पाठ पढ़ाया है लेकिन पड़ोसी पाकिस्तान इसे कमजोरी समझते रहे है। उन्होनें कहा कि यही कारण है कि आए दिन उग्रवादी निर्दोष लोगों और सेना के जवानों की जान लेते रहे है। संजय चौधरी ने कहा कि भारतीय वायु सेना के इस बड़े एकशन ने पूरे पाकिस्तान का हिलाकर रख दिया है और माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस आप्रेशन को अंजाम देकर दुश्मनों और पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है। संजय चौधरी ने कहा कि हमारे देश की एकता,अखण्डता और संपप्रुभता को यदि कोई जरा सा भी नुक्सान करने की कोशिश करेगा तो उसे हमारे जवान मौत के घाट उतार देगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here