आगामी 22 अगस्त को होगा रोजगार मेले का आयोजन

0
787
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 20 Aug 2019 : उपायुक्त अतुल द्विवेदी के मार्ग दर्शन में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा एमएसैमी के सहयोग से एम एसैमी सेन्टर के नजदीक एस्कॉर्ट मुजेसर मेट्रो स्टेशन पोल नंबर 869 के सामने रोजगार मेले का आयोजन आगामी 22 अगस्त को प्रातः दस बजे किया जाएगा। यह जानकारी ज़िला रोजगार अधिकारी श्याम सुन्दर रावत ने दी।

उन्होंने बताया कि इसमें बारहवीं से ग्रेजुएट, बीबीए, एम बी ए तथा आई टी आई , डिप्लोमा व बी टेक पास बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। लगभग 15 कम्पनियां मौके पर साक्षात्कार लेकर चयन करेंगी ।मेले में भाग लेने युवाओं का विभागीय पोर्टल www.hrex.gov.in पर पंजीकरण करवाना जरूरी है। इसके अलावा रोजगार मेले के पोर्टल https://www.iamsmeofindia.com/single-event/?id=MTU0 पर भी पंजीकरण कर लें, ताकि मौके पर पंजीकरण करने की भीड़ भाड़ से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि सभी युवा अपना रोजगार पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड तथा सभी दस्तावेज साथ लेकर आएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here