श्रीविष्णु महापुराण कथा में बल्लभगढ़ पहुंचे हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री विपुल गोयल

0
166
Spread the love
Spread the love

Faridabad : आपको बतादें की बल्लबगढ़ की चावला कॉलोनी में स्थित अग्रवाल धर्मशाला मे श्री देव गुरु बरहस्पति ट्रस्ट द्वारा श्री विष्णु महापुराण कथा का आयोजन करवाया जा रहा हैं जिसमें कथा वाचक का कार्य श्रीकृष्ण स्वामी महाराज द्वारा किया जा रहा हैं जोकि वृन्दावन से कथा के लिए आये हैं। संस्था द्वारा करवाई जा रही कथा 17 दिसंबर से चल रही हैं और 24 दिसम्बर को इसका समापन भंडारे के आयोजन के साथ होगा।

श्री विष्णु महापुराण कथा के इस कार्यक्रम में पहुंचकर पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने व्यास गद्दी पर माथा टेक कथा वाचक से आशीर्वाद लिया और प्रदेश व क्षेत्र की उन्नति की कामना की। इस मोके पर पहुंचे पूर्व मंत्री ने विष्णु महापुराण कथा सुनने आये सभी श्रोताओं कों सम्बोधित करते हुए कहा की आज कलयुग मे धर्म का प्रचार प्रसार बेहद जरूरी हैं क्योंकि पहले ऋषि मुनि हवन-यज्ञ करते थे और बदलते युग मे सिर्फ धर्म प्रचार का तरीका बदला हैं धर्म नहीं और ज़ब तक धर्म का समावेश किसी भी कार्य मे नहीं होता तब तो वो कार्य अधूरा रहता हैं।

बल्लबगढ़ की अग्रवाल धर्मशाला मे चल रही कथा में हजारों श्रोता प्रतिदिन महाराज के मुखारविंद से श्रीः विष्णु महापुराण कथा सुनने का आनंद ले रहे हैं। पूर्व मंत्री विपुल गोयल द्वारा इस अवसर पर पहुंच कर संत महाराज के श्रीः चरणों मे नमन कर अपनी उपस्तिथि दर्ज की और आशीर्वाद लिया । जिस पर प्रसाद के रूप में कथावाचक संत महाराज द्वारा विपुल गोयल को पटका पहना कर् आशिर्वाद दिया व संस्था के लोगों ने पूर्व मंत्री विपुल गोयल कों विष्णु प्रतिमा सप्रेम भेंट स्वरूप देकर मान सम्मान किया।

इस मौके पर दीपक मंगला विधायक पलवल, कमला देवी, सुनील मित्तल, भगवान दास, राम जुनेजा, मुकेश शर्मा, बिशन चंद बंसल, रूपेश बंसल, प्रदीप सिंगला के अलावा हजारों अन्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here