कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने की टिकावली गांव की दलित बस्ती में चाय पर चर्चा

0
1353
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने टिकावली गांव में उज्जवला योजना के लाभार्थी के घर दलित बस्ती में चाय पर विकास कार्यों पर चर्चा की । इस मौके पर स्थानीय निवासियों ने बारातघर बनवाने की मांग की जिस पर उन्होने डी प्लान से 15 लाख रूपये का ग्रांट दिलवाने का आश्वासन दिया । साथ ही विपुल गोयल ने दलित बस्ती की बेटियों को योग्यता अनुसार प्राइवेट संस्थानों में नौकरी लगवाने का आश्वासन भी दिया विपुल गोयल ने लोगों से उनकी समस्याएं भी जानी और अधिकारियों को उनको दूर करने के निर्देश भी दिए। विपुल गोयल ने टिकावली, वजीरपुर और बादशाहपुर गांव में स्कूल में चल रहे निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। साथ ही उन्होने गांव में सफाई व्यवस्था को भी दुरूस्त करने के निर्देश दिए। विपुल गोयल ने बताया कि आगामी सप्ताह में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह टिकावली गांव में किसी दलित के घर भोजन एवं रात्रि प्रवास कर सकते हैं। विपुल गोयल ने कहा कि सामाजिक समरसता को बिगाड़ने के लिए जिस तरह विरोधी दल कोशिश कर रहे हैं, उसको बीजेपी कार्यकर्ता कामयाब नहीं होने देंगे। उन्होने कहा कि दलितों और वंचितों के लिए सबसे ज्यादा काम बीजेपी सरकार ने किया है। विपुल गोयल ने ददसिया गांव में रेनीवेल का भी दौरा किया, जहां उन्होने गर्मियों में पानी की समुचित सप्लाई के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। विपुल गोयल ने बताया कि कुल 33 में से 16 ट्यूबवेल सही से कार्य कर रहे हैं और 12 नए ट्यूबवेल भी जल्द ही लगा दिए जाएंगे। उन्होने कहा कि फरीदाबाद की किसी भी विधानसभा में रेनीवेल से पानी सप्लाई में कोई समस्या नहीं आएगी। इस मौके पर बीजेपी नेता राजेश नागर, मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुकेश शास्त्री, पार्षद नरेश नंबरदार, , एसडीएम सतबीर सिंह मान, एडीसी जितेंद्र दहिया, डीसीपी भूपेंद्र सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष लोकनिर्माण विभाग राहुल शर्मा, कार्यकारी अभियंत ओमबीर सिंह, भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, विजय शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here