बच्ची से छेड़छाड़ मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर से मिले शहर के व्यापारी नेता

0
431
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 17 June 2021 : 12 साल की बच्ची के साथ घिनौनी हरकत करने वाले आरोपी के पिता और भाई द्वारा बच्ची के परिजनों को जान से मारने की धमकी देने के मामले को लेकर गुरूवार को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला प्रधान रामजुनेजा वह नीरज मिगलानी प्रदेश सचिव की अध्यक्षता में शहर के विभिन्न बाजारों के प्रधानों ने पुलिस कमिश्रर ओ.पी. सिंह से उनके सेक्टर-21ए स्थित कार्यालय पर मुलाकात की। इस दौरान प्रधान रामजुनेजा वह नीरज मिगलानी ने जहां पुलिस कमिश्रर श्री सिंह का आरोपी अनूप गर्ग को तुरंत गिरफ्तार किए जाने पर आभार जताया वहीं उन्हें आरोपी के भाई और पिता द्वारा पीडि़त परिवार को दी जा रही धमकियों के बारे में भी बताया। श्री जुनेजा ने यह भी बताया कि आरोपी के परिजनों ने अपने घरों पर ऐसे सीसीटीवी कैमरे लगा रखे है, जिससे पीडि़त परिवार के घर के भीतर होने वाली हर निजी गतिविधियों को वह देख सकते है इसलिए इस प्रकार के कैमरों को या तो हटाया जाए, अन्यथा इन्हें सीमित दायरे तक रखा जाए। पुलिस कमिश्रर ओ.पी. सिंह ने व्यापारियों की पूरी बातें गंभीरतापूर्वक सुनने के बाद तुरंत सेक्टर-7 एसएचओ को फोन करके उन्हें इस मामले में जांच करने के निर्देश दिए और कहा कि अगर आरोपी के पिता व भाई ने धमकी दी है तो उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करें और सीसीटीवी कैमरों को लेकर भी पुलिस कमिश्रर ने एसएचओ को सख्ती से जांच करने के आदेश दिए। पुलिस कमिश्रर ने स्पष्ट कहा कि अपराधी और अपराधियों को संरक्षण देने वाले को किसी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस प्रकार के अमानवीय कार्य करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी ताकि समाज में ऐसे कृत्यों की कभी पुनरावृत्ति न हो सके।

पुलिस कमिश्रर ओ.पी. सिंह द्वारा की गई इस त्वरित कार्यवाही का सभी व्यापारियों ने आभार जताया। प्रधान रामजुनेजा ने कहा कि पुलिस कमिश्रर ओपी सिंह के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस अपराधों पर लगाम लगाने में कामयाब हो रही है और अब व्यापारी व दुकानदार वर्ग भी पुलिस की कार्यशैली से पूरी तरह से संतुष्ट है। खासकर लॉकडाऊन में पुलिस की कार्यशैली काबिलेतारीफ रही है। इस अवसर पर नीरज मिगलानी (प्रदेश सचिव), देवेंद्र रातरा (प्रधान तिकोना ऑटो मार्केट), सागर दुआ (प्रधान बाटा चौक), बलजीत सिंह अरोड़ा (प्रधान 5 नंबर मार्केट), हरी किशन वर्मा (प्रधान 2 नंबर मार्केट), रवि डूडेजा (उप प्रधान मेन मार्केट ओल्ड फरीदाबाद), राजकुमार गर्ग (सचिव मेन मार्केट ओल्ड फरीदाबाद), विनोद आहूजा (एक नंबर मार्केट), नवल आर्य (जनरल सेक्रेटरी जिला फरीदाबाद), आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here