साई धाम में रक्तदान शिविर का आयोजन

0
696
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद: साई धाम सेक्टर 86 में अग्रवाल वैश्य समाज फरीदाबाद व शिरडी साई बाबा टैम्पल सोसायटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 35यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मानद् महासचिव, हरियाणा बाल कल्याण परिषद् रंजीता मेहता ने शिविर की सफलता के लिए शुभकामनायें देते हुये कहा कि दोनों संस्थाऐं समाज हित में उत्कृृष्ट कार्य कर रही हैं। साई धाम में विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा के साथ भोजन व शिक्षा साम्रगी दी जाती है। इस प्रकार के कार्यों से समाज सुदृढ़ बनता है और समाज के पिछड़े वर्ग को भी मूल धारा में आने का अवसर मिलता है। साई धाम के संस्थापक डा. मोतीलाल गुप्ता व शिविर संयोजक केदारनाथ अग्रवाल ने मुख्य अतिथि का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। इस अवसर पर नूंह के जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री, फरीदाबाद के जिला बाल कल्याण अधिकारी सुन्दर लाल खत्री, पलवल के जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा डागर और रेड क्रास सोसायटी के जिला सचिव बिजेन्द्र सौरोत, पुरूषौतम सैनी, डा. निधि अग्रवाल को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। केदारनाथ अग्रवाल ने शिविर कि सफलता के लिए कविता सिंघला, निशा मित्तल, खुशबू अग्रवाल, नरेन्द्र जैन, प्रिंसिपल बीनू शर्मा, के ए पिल्लै, हरिओम अग्रवाल, सामलिया गुप्ता, राजन गुप्ता, शिवम दीक्षित आदि लोगों का अभार प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here