संभार्य फाउंडेशन की तरफ से पलवल के आमरू गांव में लगा रक्तदान शिविर

0
523
Spread the love
Spread the love

Faridabad : संभार्य फाउंडेशन और जिला नागरिक अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन गांव आमरू के सरकारी स्कूल में किया गया। संभार्य फाउंडेशन से पुनीत देशवाल ने बताया कि गांव में पहले भी रक्तदान शिविर लगे हैं लेकिन इसबार लोगो मे एक उत्साह था और हर वर्ग ने रक्तदान किया और युवा बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं खास बात ये रही की सरपंच जिले सिंह ने इस कैम्प की अध्यक्षता की और अपने द्वारा जीवन का पहला कैम्प आयोजित किया। शिविर में 33 यूनिट खून एकत्रित हुआ। कैम्प ब्लड सेंटर ऑफ ट्राइटन नई दिल्ली द्वारा लगाया गया। संभार्य फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिषेक देशवाल ने बताया संस्था ग्रामीण क्षेत्र में लोगो को रक्तदान करने के लिए जागरूक कर रही हैं। इस कार्यक्रम में दीपक डागर जी का अहम योगदान मिला और उन्होंने बताया कि ये रक्त डायलिसिस के पेशेंट्स के लिए उपयोग में लिया जाएगा। इस मौके पर ब्लड बैंक से डॉ श्रुति , लैब तकनीशियन बाल किशन , शंकर, विनोद, रविकांत , किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ शम्भू शरण, मैनेजर संजीव रत्रा, डॉ साहिल देशवाल , युवराज सिंह चौहान, बलवीर नम्बरदार, कैलाश खुटैला, जगवीर खुटैला, हेमू कटारिया, खजान सिंह, सोमदत्त कौशिक, राधे कौशिक, तरुण गर्ग व अन्य युवा साथी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here