खण्ड शिक्षा अधिकारी बलबीर कौर ने किया खण्ड स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ

0
812
Spread the love
Spread the love

बल्लभगढ़/फरीदाबाद, 08 नवम्बर। राजकीय विद्यालय जुन्हैड़ा के खेल मैदान में खण्ड शिक्षा अधिकारी बलबीर कौर ने स्कूल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। सरकारी स्कूल खण्दावली और जुन्हैड़ा स्कूल की खो-खो टीमों के मैच का टाॅस उछालकर खेल का शुभारम्भ किया गया।

इस अवसर पर रेणु शर्मा प्रिंसिपल राजकीय व मा विद्यालय पन्हैड़ा खुर्द, नन्द किशोर हैड मास्टर जुन्हैडा स्कूल, गोपाल शास्त्री, रघु वत्स, कुलदीप सिंह, नरेन्द्र सिंह, राजकुमार और उमैद कौशिक भी मौजूद रही।

प्रतियोगिता में ऐथलीट, खो-खो, कबड्डी, अण्डर-17 और 19 लड़का तथा लड़कियों के खेले गए। दौड़ में अंतर्गत-19 लड़के सुशांत प्रथम, प्रशान्त द्वितीय, पारस धनकड़ तृतीय, अण्डर-17 लड़के अंकीत प्रथम, राहुल द्वितीय, यश तृतीय। अण्डर-19 लड़कियां 400 मीटर दौड़ खुशी प्रथम, कोमल द्वितीय, दिपिका तृतीय। अण्ड़र-17 लड़कियां 400 मीटर दौड़ कोमल प्रथम, शीतल द्वितीय। खो-खो लड़कियां अण्ड़र-19 हैप्पी पब्लिक स्कूल प्रथम, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय कौलारी द्वितीय ने स्थान प्राप्त किया। अण्ड़र-17 लड़कियां सरकारी स्कूल खण्दावली प्रथम, ग्रीन फिल्ड पब्लिक स्कूल, सुनपेड़ द्वितीय स्थान पर रहीं। सभी खेल महर चन्द, सुरेन्द्र, जसबीर, हरिओम, हरि सिंह, प्रदीप चौहान, सचिन आदि खेल प्रशिक्षक की देख-रेख में खेलों का आयोजन हुआ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here