भाजपा सरकार काम करने में विश्वास करती है : राजेश नगर

0
1315
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : तिगांव विधानसभा के गांव भुआपुर में वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर का आज ग्रामीणों ने ढोल नगाडो के साथ जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने राजेश नागर को खुली जीप में बिठाकर पूरे ही गांव का दौरा करवाया जहां गांव में जगह जगह राजेश नागर का ग्रामीणेां ने फूलो की माला से स्वागत किया।

इस अवसर पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए राजेश नागर ने कहाकि आपका सम्मान और प्यार मुझे ताकत दे रहा है उस ताकत को मैं आप सभी का अधिक से अधिक विकास करके पूरा करूंगा। उन्होंने कहा कि लायक बेटा बनकर आपके कार्यो को करूंगा और आपको अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैया कराना ही मेरा ध्येय रहेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास की परिपाटी पर चल रही है और सभी का एक समान विकास हो रहा है। उनहोंने कहा कि पिछले 60 वर्षो में पहली बार ऐसा हुआ है कि ग्रामीण क्षेत्रो की दुदर्शा को सुधारा जा रहा है और उसका श्रेय जाता है माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर, केबिनेट मंत्री विपुल गोयल को। जिन्होंने अपने पदभार सभालते ही जनता से जो वायदे किये वह पूरे कर रहे है।

उन्होंने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्रो में शहरी क्षेत्रो की तरह सुंदर सडके, पक्की गलियां, पीने के पानी की व्यवस्था सहित पार्को का भी इतेजाम किया गया है यह आज तक नहीं हुआ है क्योकि भाजपा काम में विश्वास करती है। उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि अगर आप सभी एकजुट होकर भाजपा को मजबूत बनायेेंगे तो कोई भी आपको हको को नहीं छीन पायेगा और आपको अधिक से अधिक सुविधाएं मिलेेंगी।

इस अवसर पर डा. कर्मवीर, जगत सिंह, समर बाबू, रूगेन्द्र नम्बरदार, छत्तरपाल, गुरूदत्त, हैप्पी, वीर सिंह सूुबेदार, सतवीर, रामवीर नागर, एस एस नागर भुआपुरिया, कपिल अधाना, सननी नागर, हिमांशु नागर, मनोज नागर एडवोकेट, नितिन अधाना, अजय दायमा, कुलदीप, रमेश फौजी नवादा, कुलदीप नागर सहित सैकडों ग्रामीण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here