विहिप ने हिन्दू समाज संगठनों के साथ निकाली भव्य शोभा यात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत

0
126
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ न्यास, अयोध्या द्वारा विश्व हिन्दू परिषद एवं समस्त हिन्दू समाज लघु उद्योग भारती द्वारा जनसहयोग वेलफेयर एसो. 2के ब्लाक पार्क में वाहन शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभयात्रा में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार राजीव जेटली, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा सहित गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया, जहां-जहां यह शोभा यात्रा निकाली, जगह-जगह लोगों ने फूल मालाओं से इसका स्वागत किया और जय श्री राम के गगनचुंबी नारों से माहौल को राममय कर दिया। इस मौके पर निवर्तमान पार्षद मनोज नासवा ने कहा कि अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेेकर लोगों में खासा उत्साह है और यह दिन उत्सव के रूप में मनाया जाएगा वहीं रविभूषण खत्री ने कहा कि वर्षाे बाद यह शुभ घड़ी आई है, जब श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मनाया जा रहा है, यह हर भारतवासी के लिए गर्व का दिन है। संजय खत्री ने कहा कि अयोध्या ही नहीं बल्कि पूरा देश सज कर तैयार हो गया है और लोग इस दिन को यादगार बनाने में जुटे है। वीसी गोयल ने कहा कि श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेेकर जगह-जगह हवन यज्ञ व हनुमान का पाठ हो रहा है और पूरा देश धार्मिक माहौल में रंग चुका है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार राजीव जेटली ने कहा कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का जो स्वप्र 500 साल पहले देखा गया था, अब वह साकार होने वाला है और यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच को जाता है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी का दिन देश के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज किया जाएगा क्योंकि इस दिन रामलला के आगमन पर पूरे देश में उत्सव का माहौल रहेगा और हर भारतवासी अपने घर पर दीपक जलाकर रामलला का स्वागत करेगे। इस शोभायात्रा में श्रीराम एवं लक्ष्मण की वेशभूषा धारण किए बाल कलाकारों ने समां बांध दी, जिन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी नजर आई। श्रीराम का किरदार मोक्ष मक्कड स्टूडेंट श्री राम मार्डन स्कूल सेक्टर-21ए के छठीं कक्षा तथा लक्ष्मण का किरदार यश डंग, स्टूडेंट बीएन पब्लिक स्कूल कक्षा सातवीं ने बखूबी निभाया। शोभायात्रा में जिला संघ चालक संजय अरोड़ा, विहिप के विभाग प्रमुख वीसी गोयल, फरीदाबाद पलवल प्रभारी रविभूषण खत्री, आरके चावला वरिष्ठ वाइस प्रेसीडेंट लघु उद्योग भारती, अमित कोचर, सुरेंद्र जांगड़ा, कालीदास गर्ग प्रदेश संपर्क प्रभारी विहिप, निवर्तमान महापौर सुमन बाला, कविन्द्र चौधरी, अमित आहुजा, युधिष्ठिर खत्री, गुलशन खत्री, दीपक महेंद्रु, शुभम भाटिया, सोनू खत्री, कमल चंदाना, हरिकिशन वर्मा, देवकी नंदन, संजय मखीजा, नरेश, हरीश दुआ सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here