बिमल रॉय की “दो बीघा जमीन” से हुआ ‘सिनेमा वीक’ का आगाज

0
751
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 13 Feb 2021 : डी ए वी शताब्दी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सविता भगत के कुशल नेतृत्व में जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग द्वारा ‘सिनेमा सप्ताह’ आयोजित किया गया। यह सिनेमा सप्ताह दिनांक 8 फरवरी से 13 फरवरी तक चला। इसमें बी.जे.एम.सी, बी.ए और बी.कॉम के बच्चो ने भी पुरानी फिल्मो एवं डॉक्यूमेंटरी का लुत्फ उठाया I इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करIने का उदेश्य विद्यार्थियों के अंदर सिनेमा जगत से जुडी तकनीकियों से अवगत कराना है। इस सिनेमा वीक के दौरान ‘दा सीक्रेट’ प्रसिद्ध निर्देशक ‘बिमल रॉय’ की 1953 में आई “दो बीघा जमीन” और सिनेमा जगत के गुरु कहे जाने वाले सत्यजीत रे की 1964 में आई ‘चारुलता’ दिखायी गयी I इसी के साथ ही डॉक्यूमेंटरी ‘भोपाल गैस ट्रेजेडी -1984 एवं ‘ इमरजेंसी इन इंडिया’ -1975 दिखाई गयी। फिल्म के अंत में विभाग अध्यक्ष रचना कसाना और किरणजीत कौर ने सिनेमा तकनीक शब्दावली जैसे की सिनेमेटोग्राफी , मिसे-एन-सन आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यक्रम में लगभग 60 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here