‘बचपन का प्यार’ हिट सांग के सिंगर ‘रीको’ सभी के पसंदीदा गायक बन गए है 

0
1088
Spread the love
Spread the love
Mumbai News, 21 Aug 2021 : बॉलीवुड के इंडस्ट्री में बड़ा गायक बनना कोई आम बात नहीं, और आज कल टेक्नोलॉजी की मदत से कोई भी अपनी आवाज़ को एडिट कर सकता है | बोहोत ही कम किस्मत वाले और टैलेंटेड लोग होते है जो अपने सुरीले आवाज़ से सभी के दिलो पर राज करते है|  सिंगर ‘रीको’ एक ऐसे क्रिएटिव और लाजवाब गायक है| ‘रीको’ नाम का मतलब होता है, रिच, प्यारा, टैलेंटेड और आकर्षक जो उनपर खूब जचता है |

 

https://www.instagram.com/p/CSWnh48hh83/

सिंगर ‘रीको’ ने ‘बचपन का प्यार’ गाने में अपनी आवाज़ दी है, और वे उससे फेमस हुए है | गाना ‘बचपन का प्यार’ को बादशाह, आस्था गिल, रीको और इंटरनेट पर फेमस वायरल बच्चे ‘सहदेव दिरदो’ ने गया था | ‘बचपन का प्यार’ गाने को बादशाह ने लिखा है, म्यूजिक हितेन ने दिया है|  यह सांग सोशल  मीडिया पर नंबर १ पर ट्रेंड हो रहा है, और गाने को यूट्यूब पर ९४ मिलियन व्यूज मिल चुके है | ‘बचपन की प्यार’ सोंग पुरे इंटरनेट  पर छाया हुआ है, और सुर्खिया बटोर रहा है |

वर्क फ़्रों पर, सिंगर रीको ने पलहे भी हिट गाने जैसे ‘तेरे बिना’ सुरलीन कौर के साथ रिलीज़ किया था | साथ ही, उनका सोंग  ‘बारिशां’ उनकी वर्सीटेलिटी  को दर्शाता है | उनका डेब्यू सोंग ‘बिंगो २’ यूट्यूब पर एक हिट सांग था | रीको, इंग्लिश, हिंदी  और स्पेनिश बहुत अच्छे से जानते है, और इस भाषाओं को वे और एक्सपोलोरे करना चाहते है और उन भाषाओँ में गाने रिलीज करना चाहते है | ‘बचपन का प्यार’ गाने के लोकप्रियता के बाद, सिंगर रीको के पास बहुत प्रोजेक्ट्स है जिसकी घोषणा वे जल्द ही करेंगे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here