ब्रेस्ट कैंसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया

0
1054
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 04 Nov 2020 : जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के महिला प्रकोष्ठ द्वारा ब्रेस्ट कैंसर और थायराइड पर एक जागरूकता वेबिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन अस्पताल, दिल्ली के एंडोक्राइन एंड ब्रेस्ट सर्जन डॉ. विवेक अग्रवाल विशेषज्ञ वक्ता रहे।

सत्र का उद्घाटन कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने किया और महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता लाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों के निरंतर आयोजन को महत्वपूर्ण बताया।

इससे पहले महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ. नीतू गुप्ता ने अतिथि वक्ता का स्वागत किया और महिला प्रकोष्ठ द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं गतिविधियों की जानकारी दी।

प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए डॉ. विवेक अग्रवाल ने स्तन कैंसर के कारणों, लक्षणों और निवारक उपायों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि स्तन कैंसर के बारे में जागरूकता महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रारंभिक पहचान बीमारी से बचा सकती है, और मरीज का जल्द उपचार बेहतर परिणाम ला सकता है। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब भी दिये तथा ब्रेस्ट कैंसर के बारे में अज्ञानता और मिथकों को दूर किया। सत्र का समापन पर डॉ. सपना गंभीर के धन्यवाद प्रस्ताव रखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here