राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सेक्टर 12 लघु सचिवालय में किसानों के साथ की बैठक

0
998
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : केंद्र सरकार के कुशल मार्गदर्शन में संबंधित क्षेत्रों में विकास कार्यों को युद्ध स्तर पर करवाया जा रहा है । जिसमें आम जन की सहभागिता होना बेहद जरूरी है। यह विचार केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज सेक्टर 12 लघु सचिवालय के सभागार कक्ष में रेलवे ओवरब्रिज सोहना बल्लभगढ़ रोड तथा शाहपुर रोड के संबंध में विभागीय अधिकारियों सहित संबंधित क्षेत्रों के किसानों के साथ बैठक को सम्बोदित करते हुए कहे । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार संबंधित क्षेत्रों में अधिक से अधिक विकास कार्य कराने के लिए  दृढ़ता से प्रयासरत है ओर इस कड़ी में करोड़ो रुपये की परियोजना जिसमे रेलवे ओवर ब्रिज सोहना बल्लबगढ़ रोड़ व शाजहाँपुर रोड़ जैसी परियोजनाओं को शुरू किया जाना है। इस अवसर पर संबंधित क्षेत्रों के किसानों द्वारा अपना पक्ष रखने जाने पर केंद्र राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी इस संबंध में बनाई गई विशेष कमेटी के अंतर्गत मौको पर मुआयना कर इस सम्बंध में सरकार की हिदायतों ओर किसानो के हितों को ध्यान में रखकर अपनी विस्तृत रिपोर्ट बना कर  प्रस्तुत करें ताकि परियोजनाओं को जनहित में जल्द से जल्द शुरू किया जा सके। उपायुक्त अतुल द्विवेदी ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का बैठक मे पहुँचने पर आभार प्रकट कर आश्वासन दिया कि जनहित की उक्त दोनों परियोजनाओं को सरकार के कुशल मार्गदर्शन मे शीघ्रता से पूरा किया जा सकेगा। इस अवसर पर अत्तिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र दहिया, एडीएम सतबीर सिंह, जिला राजस्व अधिकारी, एक्सीयन हुड्डा सहित अनेको विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here