बच्चों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना होगा : जितेंद्र कुमार

0
909
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 26 Feb 2021 : जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा 22 फरवरी को शुरू किए गए बाल सुरक्षा सप्ताह का शुक्रवार को समापन हो गया। समापन कार्यक्रम नहर पार भारत कॉलोनी के स्लम क्षेत्र के बच्चों के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपमंडल अधिकारी (ना) जितेंद्र कुमार रहे।

कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए उपमंडल अधिकारी (ना) जितेंद्र कुमार ने कहा कि बाल सुरक्षा सप्ताह का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा व स्वच्छता पर जागरूक करना है। उन्होंने जिला बाल परिषद द्वारा किये गए इस कार्य की सहराना की और कहा कि वास्तव में यहाँ इन बच्चों को जगरूक करना अति आवश्यक है। इन सभी बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर, पुलिस के नंबर व एमरजैंसी नंबर की जानकारी अवश्य होनी चाहिए। बच्चों को बेड टच व गुड टच के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को कोविड औऱ आम स्तिथि में भी स्वच्छता और हाइजीन जैसे मुद्दों पर जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि बाल सुरक्षा सप्ताह का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था पर जागरूक करना था और यह कार्य बाखूबी किया गया है। जिला बाल कल्याण अधिकारी नरेंद्र मलिक ने बताया कि जागरूकता सप्ताह के दौरान बच्चों को मैत्रीपूर्ण व्यवहार और सही और गलत व्यवहार शिक्षा की जरूरत आदि पर भी जागरूक किया गया है। साथ ही उन्हें स्वच्छता किट भी दी गई जिसमें एक डिटॉल साबुन, नेल कटर, मास्क व रिफ्रेशमेंट आदि शामिल थे। इसमें सबसे अहम यह रही कि बाल सुरक्षा सप्ताह का खर्चा जाट समाज (रजि), सेक्टर-16, फरीदाबाद द्वारा उठाया गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा इस अभियान में सहयोग करने के लिए एच.एस. मलिक महासचिव जाट समाज फ़रीदाबाद व परिषद के आजीवन सदस्य बिजेंद्र फ़ौजदार, मुनेश नरवाल, रामरत्न नरवत, शिवराम तेवतिया, प्रवीण गर्ग, सुभाष सोनी को सम्मानित भी किया गया। गीता सिंह सचिव लक्ष्य ग्रामीण संस्था द्वारा इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में विशेष भूमिका रही उनको भी सम्मानित किया गया। सुनीता कॉर्डिनेटर चाइल्ड हेल्प लाइन ने भी बच्चों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। मंच संचालन उदय चन्द लेखाकार द्वारा किया गया। इस अवसर पर परिषद से एस.एल. खत्री कार्यक्रम अधिकारी, मांगे राम, रामसरन व श्रीभगवान इत्यादि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here