हार्डवेयर-प्याली सड़क निर्माण को लेकर अनशन पर बैठेंगे बाबा रामकेवल

0
701
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 02 Feb 2021 : बहुप्रतिक्षित हार्डवेयर-प्याली सडक़ निर्माण को लेकर एक बार फिर अनशनकारी बाबा रामकेवल आमरण अनशन पर बैठने के लिए तैयारी कर रहे है। बाबा रामकेवल ने आज अपने साथियों के साथ केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, प्रदेश के परिवहन मंत्री पं.मूलचंद शर्मा, विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा, विधायक नीरज शर्मा, विधायक नरेन्द्र गुप्ता, विधायक राजेश नागर, चेयरमैन एवं विधायक नयनपाल रावत, प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता राजीव जेटली तथा जिला उपायुक्त एवं नगर निगम के आयुक्त यशपाल यादव को पत्र द्वारा सडक़ निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू करवाने की मांग की है।

बाबा रामकेवल ने कहा है कि उन्होंने दो वर्ष पहले इस सडक़ निर्माण के लिए हार्डवेयर चौक पर 13 दिन भूख हड़ताल की थी। निगम प्रशासन ने उस वक्त उन्हें आश्वासन दिया था कि वह फिलहाल सडक़ की मरम्मत कर रहे है तथा कुछ समय बाद टैंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण करवा दिया जाएगा। लेकिन आज लोकसभा, विधानसभा के चुनाव सम्पन्न होने के बावजूद भी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का इस सडक़ निर्माण की ओर ध्यान नहीं है। इस सडक़ मार्ग पर अब तक सचिन शर्मा सहित तीन लोगों की मौत हो चुकी है तथा सैकड़ों वाहन चालक इन गड्डों में गिरकर घायल हो चुके है।

बाबा रामकेवल ने कहा कि अगर निगम प्रशासन ने आगामी एक माह के अंदर इस सडक़ का निर्माण नहीं शुरू करवाया तो वह आमरण अनशन शुरू कर देगें।
इस मौके पर उनके साथ समाजसेवी सतीश चोपड़ा, आरटीआई कार्यकर्ता वरूण श्योकंद, संजीव कुशवाहा, मनीष शर्मा, नरेन्द्र सिरोही, परमिता चौधरी, संदीप सेठी, प्रदीप गुप्ता आदि मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here