आईलैशेज जब होने लगे खराब तो इस तरह करें रिकवर

0
1225
Spread the love
Spread the love

Health News : जिन लड़कियों की पलकें काफी पतली होती हैं या उनमें बाल कम होते हैं तो वे उसकी जगह नकली आईलैशेज जरूर लगाती है। इसे लगाने से आंखों की सुंदरता और बढ़ जाती है और कई लड़कियों में यह इतना फबता है कि वे बिना इसे लगाये बाहर निकलती ही नहीं हैं।

इन नकली पलकों को चिपकाने के लिए जिस ग्लू का इस्तेमाल किया जाता है कुछ मामलों में उससे स्किन को नुकसान पहुंचने की बात सामने आयी है। इससे आपको बचना चाहिए ताकि आपकी पलकों को नुकसान पहुंचे।

इसलिए जरूरी है कि आप इन आईलैशेज को सावधानीपूर्वक इस्तेमाल करें और दूसरी बात की इन्हें आप सही तरह से स्टोर करके रखें नहीं तो ये जल्दी खराब हो जाते हैं। हम यहां इन पलकों को साफ करने और सुरक्षित रखने के कुछ खास टिप्स बता रहे हैं।

सबसे पहले इसके लिए आपको एक आयल फ्री मेकअप रिमूवर की जरूरत होगी। उसकी मदद से आंखों पर किया गया सारा मेकअप पहले हटा लें।

अब अपनी पलकों को हटायें और अगर इनकी लैश लाइन मुड़ी नहीं है तो आप आसानी से इन्हें दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं। इसलिए इसे ध्यानपूर्वक हटायें।

इसे किसी खाली कटोरे में रखें और इसके ऊपर थोड़ा-सा मेकअप रिमूवर डालें। रिमूवर को ऐसे डालें जिससे पलकें पूरी तरह उसमें डूब जायें।

अब इन पलकों को 5-7 मिनट तक ऐसे ही डूबें रहने दें जिससे इन पलकों के ऊपर चिपके हुए मस्कारा और बाकी अन्य मेकअप प्रोडक्ट आसानी से हट जायें।

अब कटोरे में से इन पलकों को अपनी उंगलियों की मदद से बाहर निकाल लें। आप इसके लिए सॉफ्ट ट्वीजर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

अब इन्हें साफ पानी से धो लें। धोते समय ध्यान दें कि पानी की धार बहुत तेज न हो वर्ना इससे पलकें मुड़कर खराब हो सकती हैं। इस समय पलकों को रगड़ कर साफ करने की गलती न करें। इससे वे पूरी तरह खराब हो जायेंगें।

धोने के बाद अब इन पलकों को किसी सूखे तौलिये या टिश्यू पेपर पर तब तक रखें जब तक इनका सारा पानी सूख न जाये। इसे सूखने में कम से कम 10-15 मिनट का समय लगता है।

अब इन पलकों को वापस इनके बॉक्स में रख दें। अगर आपके पास इसका बॉक्स नहीं है तो आप इसे किसी दूसरे डिब्बे में भी रख सकती हैं बस इस बात का ध्यान रखें कि ये किसी दूसरे प्रोडक्ट से मिलकर ख़राब न हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here