राहुल मित्रा, राइमा सेन, राहुल रवैल ने की ‘नमस्ते वियतनाम’ फेस्टिवल की शुरुआत

0
466
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 16 Aug 2022 : पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता-अभिनेता राहुल मित्रा, लोकप्रिय अभिनेत्री राइमा सेन, प्रसिद्ध फिल्म निर्माता राहुल रवैल, रूमी जाफरी, श्रीनारायण सिंह, उमेश मंगत, नितिन तेज आहूजा, चंद्रकांत सिंह, किरण कोनेरू, प्रसिद्ध ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा, असमिया अभिनेता-निर्माता सुलख्याना बरुआ, प्रमुख मणिपुरी अभिनेत्री सोमा लैशराम, प्रसिद्ध असमिया अभिनेत्री हिमाक्षी कलिता आदि ने हो ची मिन्ह सिटी के प्रतिष्ठित इंडिपेंडेंस पैलेस में ‘नमस्ते वियतनाम’ फेस्टिवल का उद्घाटन किया। राहुल मित्रा ने वियतनाम में भारतीय राजदूत प्रणय वर्मा, महावाणिज्य दूत मदन मोहन सेठी और क्यूरेटर कैप्टन राहुल बाली द्वारा आयोजित इस पहले उत्सव में एक फिल्म प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया, जो भारतीय स्वतंत्रता के 75 साल और भारत—वियतनाम संबंधों के 50 साल का जश्न मना रहा है। इस उद्घाटन समारोह में भारतीय और वियतनाम, दोनों देश के भारी संख्या में लोग शामिल हुए; इस अवसर पर भारतीय शास्त्रीय और वियतनामी लोक नृत्य का शानदार प्रदर्शन हुआ। महोत्सव के उद्घाटन के तुरंत बाद, राहुल मित्रा @rahulmittra13 ने ट्वीट किया— ‘हो ची मिन्ह सिटी के प्रतिष्ठित इंडिपेंडेंस पैलेस में भारतीय स्वतंत्रता और भारत—वियतनाम संबंधों के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘नमस्ते वियतनाम’ महोत्सव के भव्य उद्घाटन के अवसर पर बड़ी संख्या में वियतनामी लोगों का गर्मजोशी से स्वागत करना खुशी की बात है।’

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here