दिल्ली में हुआ फिल्म ‘मैं राज कपूर हो गया’ का प्रमोशन

0
496
Spread the love
Spread the love

New Delhi : हाल ही में अभिनेता मानव सोहल और अभिनेत्री श्रावणी गोस्वामी अपनी आनेवाली फिल्म ‘मैं राज कपूर हो गया’ के प्रचार के सिलसिले में दिल्ली आए। यह कार्यक्रम कनॉट प्लेस के यूडीएस विला लग्जरी में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में कलाकारों ने अपनी फिल्म से जुड़ी बातें मीडिया के साथ साझा कीं। यह फिल्म 17 फरवरी, 2023 को रिलीज होगी।

मीडिया से बातचीत में मानव सोहल ने कहा, ‘मैं बचपन से ही राज कपूर साहब का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं, लेकिन इस फिल्म की कहानी राज कपूर साहब की जीवन पर नहीं, बल्कि उनके एक प्रशंसक के जीवन पर आधारित है। मैं ‘मैं राज कपूर हो गया’ एक ऐसे प्रशंसक की कहानी है, जो राज कपूर को ही अपने जीवन में सब कुछ मानता है।’
वहीं, अभिनेत्री श्रावणी ने बताया, ‘इस फिल्म में काम करना बहुत चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि मैंने हमेशा उच्च वर्ग की महिला की भूमिका की हैं, जबकि यह भूमिका उन सबसे बिल्कुल उलट थी। मेरा जन्म और पालन-पोषण दिल्ली में हुआ है, इसलिए मराठी में बोलना मेरे लिए मुश्किल था। लेकिन, इसके बावजूद मैंने इसे बहुत अच्छे से निभाया है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here