कार्तिक आर्यन और कृति सेनन ने किया ‘लुकाछिपी’ का प्रमोशन दिल्ली में

0
1705
Spread the love
Spread the love
New Delhi News, 28 Feb 2019 : फिल्म रिलीज से पहले प्रमोशन की परंपरा को कायम रखते हुए कार्तिक आर्यन और कृति सेनॉन भी निर्देशक लक्ष्मण उटेकर के साथ अपनी आनेवाली फिल्म ‘लुका छुपी’ के प्रचार के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे। राजधानी के पंचतारा होटल ली मेरिडियन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में फिल्म के निर्माता दिनेश विजान और फिल्म के कलाकार अपारशक्ति खुराना भी उपस्थित थे। बता दें कि ‘लुका छुपी’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें कार्तिक आर्यन, कृति सनोन के साथ अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म परिवार के साथ ‘लिव-इन रिलेशनशिप’ पर बेस्ड है और 1 मार्च को रिलीज हो रही है।
फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में कार्तिक ने कहा, ‘मैं फिल्म में गुड्डू शुक्ला की भूमिका निभा रहा हूं, जो नेक्स्ट डोर ब्वॉय है और आज की हीरोगीरी वाली खूबियों से कोसों दूर है। इस भूमिका ने मुझे इसलिए आकर्षित किया, क्योंकि यह मेरी अब तक की तमाम पिछली भूमिकाओं से पूरी तरह अलग है।’ लिव-इन रिलेशनशिप की अवधारणा के बारे में उन्होंने कहा, ‘शादी से पहले साथ रहने में कुछ भी गलत नहीं है। शादी से पहले एक लड़की और एक लड़के के लिए उनमें एक साथ रहने की क्षमता परीक्षण की भूमिका निभाता है लिव-इन।’
कृति सेनॉन ने फिल्म से पहले स्क्रिप्ट पढ़ने के सत्र के बारे में बताया, ‘जब मैंने पहली बार स्क्रिप्ट पढ़ी, तो अपनी हंसी रोक नहीं पाई। मुझे परिवार के साथ लिव-इन रिलेशनशिप का कॉन्सेप्ट बहुत विचित्र लगा। खास बात यह कि इस खास कॉन्सेप्ट को उत्तर प्रदेश के मथुरा जैसी जगह पर शूट किया गया है। ‘लुका छुपी’ की शूटिंग के दौरान यह एक अद्भुत अनुभव था।’
फिल्म की अद्वितीयता के बारे में निर्माता दिनेश विजान ने कहा, ‘यह फिल्म केवल लिव-इन रिलेशनशिप के बारे में नहीं है, बल्कि परिवार के पूर्ण हस्तक्षेप के साथ एक लिव-इन रिलेशनशिप है। यह अपने आप में एक नया कॉन्सेप्ट है और जब आप फिल्म देखेंगे, तो हंसी को रोक नहीं पाएंगे।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here