धूमधाम से मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

0
943
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 09 March 2021 : इलीट क्लब इंटरनेशनल लिमिटेड और डी.के. इवेंट्स, लंदन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक भव्य समारोह आयोजित किया गया! अवसर था अपने-अपने विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट और अतुलनीय योगदान के लिए अलग-अलग कैटेगरी में महिलाओं को सम्मानित करने का!

इस समारोह में पुरस्कृत महिलाओं का हौंसला बढ़ाने के लिए मौजूद मुख्य अतिथि, पूर्व सॉलिसिटर जनरल ऑफ़ इंडिया, श्रीमति पिंकी आनंद ने कहा “वैसे देखा जाए; तो, हमारे देश की महिलाओं में टैलेंट की कोई कमी नहीं है! उन्हें तो चाहिए बस एक वो अवसर कि जब वो अपने अंदर छुपे हुए हुनर को सबके सामने दिखा सकें!”

बिहार विधान परिषद् के सदस्य एवं पूर्व प्रवक्ता (भारतीय जनता पार्टी), शाहनवाज़ हुसैन की अर्धांगिनी, श्रीमति रेनू हुसैन ने समारोह की आयोजिका, सुश्री गुरप्रीत और उनकी टीम को इस समारोह के आयोजन के लिए बधाई दी!

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की पलीं-बढ़ीं और वर्त्तमान में फ़रीदाबाद में रहने वालीं जानी-मानी फ़ैशन और सेलिब्रिटी मॉडल, श्रीमति गीता रायकवाड़ ने भी बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी भागीदारी दर्ज़ कराई!

समारोह की आयोजिका, सुश्री गुरप्रीत बताती हैं कि “यह आयोजन अपने आप में एक बहुत ही ख़ास आयोजन रहा है! मुझे आज महिलाओं के अंदर छुपी विभिन्न प्रतिभाओं को देखकर काफ़ी अच्छा लगा है! और, शायद यही सही वक़्त है, जब हम अपने अंदर छुपी अनोखी प्रतिभाओं के लिए सम्मानित होकर उन्हें खुलकर समाज के सामने प्रस्तुत कर सकते हैं!”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here