एंजल वन के ग्राहकों की संख्‍या मई 2022 में 108.7% की वार्षिक वृद्धि के साथ 10.10 मिलियन पहुंची

0
622
Spread the love
Spread the love

मुंबई, 09 जून 2022: फिनटेक कंपनी एंजल वन लिमिटेड (पूर्व में एंजल ब्रोकिंग लिमिटेड) ने मई 2022 में सभी कारोबारी मानदंडों पर अपने मजबूत व्यावसायिक प्रदर्शन को जारी रखा है। मई में कंपनी ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए अपने ग्राहकों की संख्‍या में 108.7% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की और यह 10.10 मिलियन पहुंच गई। मई महीने के दौरान सकल ग्राहक अधिग्रहण की संख्या 0.47 मिलियन रही, जो सालाना आधार पर 10.2% अधिक है और यह वृद्धि की निरंतर जारी गति को दर्शाता है।

फिनटेक कंपनी ने मई 2022 में 70.63 मिलियन ऑर्डर को प्रॉसेस किया है, जो सालाना आधार पर 48.4% अधिक है। कंपनी ने अन्य क्षेत्रों में भी प्रभावशाली संख्या दर्ज की और मई 2022 में इसका समग्र औसत दैनिक कारोबार (एडीटीओ) 88.2% सालाना बढ़कर 8.94 ट्रिलियन रुपये हो गया। एंजल वन का औसत क्लाइंट फंडिंग बुक सालाना आधार पर 60.4% बढ़कर 18.82 बिलियन रुपये हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here