जू़मकार होस्‍ट्स ने शेयरिंग प्‍लेटफॉर्म पर 200 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की कमाई की

0
788
Spread the love
Spread the love

बेंगलुरु, भारत। 16 अगस्‍त, 2022: ज़ूमकार, उभरते बाजारों में कार शेयरिंग के लिए प्रमुख मार्केटप्‍लेस, ने आज घोषणा की है कि दिसंबर 2021 में लॉन्‍च हुए होस्‍ट प्रोग्राम के बाद जू़मकार होस्‍ट्स ने 200 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की कमाई की है। वे अगले 12 महीनों में 1000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा कमाई करने की राह पर बढ़ रहे हैं।

ज़ूमकार ने लॉन्‍च के बाद से ही स्‍थायी वृद्धि की है। ज्‍यादा से ज्‍यादा लोग इस प्लेटफॉर्म पर अपनी कारें होस्‍ट कर रहे हैं, ताकि अतिरिक्‍त आमदनी कर सकें। ज़ूमकार 40 से ज्‍यादा शहरों में एयरपोर्ट्स और रेल्‍वे स्‍टेशनों जैसे ट्रांजिट पॉइंट्स समेत 1000 से ज्‍यादा अनूठी एसकेयू की पेशकश करता है। उसके पास विभिन्‍न कैटेगरीज की कारों का एक व्‍यापक पोर्टफोलियो है, जैसे हैचबैक्‍स, सेडान्‍स, एमयूवी, एसयूवी, ईवी और लक्‍जरी कारें।

ज़ूमकार के मुताबिक, एक औसत होस्‍ट अपने वाहन को महीने में 15 दिन शेयर करता है और हर महीने 50,000 रूपये तक कमाता है। ज़ूमकार के होस्‍ट्स में उद्यमी, कॉर्पोरेट कर्मचारी और छोटे व्‍यवसायों के मालिक शामिल हैं और लगभग 15% होस्‍ट्स ज़ूमकार के शेयरिंग मार्केटप्‍लेस पर एक से ज्‍यादा कारें होस्‍ट कर रहे हैं। होस्‍ट्स मौजूदा/नये वाहनों से अतिरिक्‍त आय का स्रोत बनाना चाहते हैं, ताकि उनका अपना रेंटल बिजनेस चल सके। ज़ूमकार के होस्‍ट्स 25 से लेकर 55 साल की उम्र के आस-पास के हैं।

इस घोषणा पर ज़ूमकार के सह-संस्‍थापक एवं सीईओ ग्रेग मोरान ने कहा, “हम अपने होस्‍ट्स को आर्थिक रूप
से ज्‍यादा सशक्‍त बनाने की यात्रा में इस रोमांचक उपलब्धि को हासिल करके बेहद खुश हैं। एक प्‍लेटफॉर्म के
तौर पर, हमने अपने प्‍लेटफॉर्म का इस्‍तेमाल करने वाले होस्‍ट्स की संख्‍या में बेजोड़ वृद्धि देखी है और हमें
उम्‍मीद है कि ज़ूमकार पर होस्टिंग के आर्थिक फायदे समझने वाले ज्‍यादा से ज्‍यादा कार मालिक इसे और भी
बढ़ाएंगे। हमारी टीम ज़ूमकार प्‍लेटफॉर्म पर होस्‍ट्स और गेस्‍ट्स को खुश करने वाला ग्राहक अनुभव देने के
लिए लगातार फोकस कर रही है।”

ज़ूमकार होस्‍ट और वेब डिजाइनर एकता अग्रवाल ने कहा, “ज़ूमकार की उपलब्धि से मैं बहुत खुश हूँ। मैं इस
प्‍लेटफॉर्म पर 2 कारों के साथ पिछले 8 महीनों से एक होस्‍ट हूँ और मैं शेयर बाजार से ज्‍यादा इसमें कमा रही
हूँ। होस्‍ट प्रोग्राम ने आमदनी का अतिरिक्‍त स्रोत बनाने में हमारी मदद की है और हर कार हमें हर महीने
लगभग 40 हजार रूपये दे रही है। ज़ूमकार को बधाई और मैं दोनों कारों की कमाई का 25% हिस्‍सा निवेश
कर एक और कार जोड़ने की योजना में हूँ। अपने जिन दोस्‍तों को मैंने होस्‍ट प्रोग्राम रेफर किया है, वे भी इससे
बेहद खुश हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here