बाल कल्याण परिषद नूंह ने जिला स्तरीय बाल महोत्सव प्रतियोगिताओं का किया आगाज

0
531
Spread the love
Spread the love

नूंह। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ की मानद् महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता के कुशल नेतृत्व में जिला बाल कल्याण परिषद नूंह द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बाल महोत्सव- 2022 प्रतियोगिताओं का शुभारंभ श्री अजय कुमार आई. ए. एस. उपायुक्त एवं अध्यक्ष ने रिबन काटकर एवं दीप प्रज्वलित करके किया। और कहां की आज इस कार्यक्रम को देखकर मुझे बहुत प्रशंसा हो रही है कि बाल कल्याण परिषद इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं और इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों के अंदर प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है । इस अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर आयोजक जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री व जिला शिक्षा अधिकारी रामफल धनकड एवं वरिष्ठ समाजसेवी जीएस मलिक ने किया।

जिला शिक्षा अधिकारी रामफल धनकड प्रतियोगिताओं में ले रहे बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए स्कूलों से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे बाल महोत्सव की प्रतियोगिताओं में भाग ले। कार्यक्रम का मंच संचालन अशरफ मेवाती आजीवन सदस्य एवं इतिहास प्रवक्ता ने बखूबी निभाया। कमलेश शास्त्री ने बताया कि जिले भर के लगभग 30 सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों ने भाग लिया। आज की प्रतियोगिता समूह नृत्य, थाली पूजन, कलश सजावट, दिया /कैंडल डेकोरेशन, क्ले मॉडलिंग, कार्ड मेकिंग प्रतियोगिताओं में लगभग 500 बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने देश भक्ति लोकगीत और अपनी आर्ट की प्रतिभा का प्रदर्शन दिखाकर दर्शकों का मन मोह लिया।

इस अवसर पर शिक्षा विभाग के नवीन ढिल्लो गणित अध्यापक, रश्मि शर्मा संगीत अध्यापिका ने कार्यक्रम की व्यवस्था की भूमिका निभाई ।और निर्णायक मंडल में पूनम रानी संगीत प्राध्यापक, कमलेश कुमारी हिंदी प्राध्यापक, अलका यादव अध्यापिका, मंजू प्राध्यापक हिंदी, संगीता यादव प्राध्यापक, नीतू रानी प्राध्यापक हिंदी, संयोगिता प्राध्यापक इंग्लिश, प्रियंका प्राध्यापक, अब्दुल कयूम ड्राइंग टीचर, उमेश कुमार ड्राइंग टीचर, वह बाल भवन के कार्यक्रम सुपरवाइजर लोकेश कुमार, लोकेंद्र, ज्योति, आशा, एकता, दीपक मुकेश, विभिन्न स्कूलों के बच्चे,अभिभावक, अध्यापक गण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here