आयशर विद्यालय में दो दिवसीय एच.डी एस.मल्होत्रा कप 2019-20 का आयोजन

0
1367
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 11 Nov 2019 : आयशर विद्यालय सैक्टर 46 फरीदाबाद में गुड अर्थ फाउंडेशन के चेयरमैन एच.डी.एस.एल मल्होत्रा के सम्मान में एच डी एस मल्होत्रा 2019-20 (बॉयस) कप का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में गुड अर्थ फाउंडेशन के चेयरमैन एच डी एस मल्होत्रा, प्रबंधक अर्जुन जोशी एवं विद्यालय की पूर्व विद्यार्थी अंतर्राष्ट्रीय तैराक दिव्य सतीजा उपस्थित रहीं। खेल जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है ।खेल से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है अपितु मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है। इसी विचार को लेकर तीनों स्कूलों अलवर पब्लिक स्कूल , आयशर स्कूल परवाणु एवं आयशर स्कूल फरीदाबाद ने पूरे जोश से भाग लिया। कार्यक्रम का आरंभ प्रेरणादायक गीत से हुआ तत्पश्चात नृत्य ने समा बांधा ।कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण वॉलीबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल ,फुटबॉल , टेबल टेनिस एवं तैराकी रहे। वॉलीबॉल में आयशर स्कूल परवाणु, ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

बेडमिंटन,बास्केटबॉल, फुटबॉल एवं तैराकी में आयशर स्कूल फरीदाबाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही टेबल टेनिस में अलवर पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।बेस्ट पलेयर इस प्रकार रहे… बेडमिंटन मेंआकाश (आयशर स्कूल फरीदाबाद,) फुटबॉल में प्रशांत यादव (आयशर स्कूल फरीदाबाद) तैराकी में समृद्ध वरमानी(आयशर स्कूल फरीदाबाद) वालीवाल में सुशांत ठाकुर (आयशर स्कूल परवाणु )बास्केटबॉल में कनिष्क धीमन (आयशर स्कूल फरीदाबाद ) एवं टेबल टेनिस में तनिष्क मामोदिया(अलवर पब्लिक स्कूल)।

ओवरऑल ट्रॉफी आयशर स्कूल फरीदाबाद को गई ,परंतु मेजबान स्कूल होने के कारण ओवरऑल ट्रॉफी अलवर पब्लिक स्कूल को दी गई। अंतर्राष्ट्रीय तैराक दिव्या सतीजा ने खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव बांटे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता से पहले धड़कन तेज होती है यह स्वभाविक है परन्तु हमारी दृढ़ इच्छाशक्ति, लग्न एवं आत्मविश्वास हमें सफलता की ऊंचाइयों तक ले जाता है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री रितु कोहली ने कहा कि हर एक बच्चा विजेता है।तीनों स्कूलों की टीम का उत्साह व जोश प्रशंसनीय रहा। टीम में सामंजस्य अद्भुत था ।उन्होंने मुख्य अतिथि, तीनों स्कूलों के प्रतिभागियों, शिक्षकों, अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए आभार प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here