Faridabad News, 15 Feb 2019 : सुधा रुस्तगी कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च, फरीदाबाद ने जम्मू और कश्मीर में 14 फरवरी को पुलवामा में हुए भयानक आतंकी हमले शहीदे हुए सैनिकों के लिए मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस हमले में जिसमें 40 से अधिक सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री धर्मवीर गुप्ता ने कहा कि यह बहुत ही दुख की बात है और आज प्रत्येक भारतवासी इस दुख की घड़ी में उन सैनिकों के परिजनों के लिए दुआ मांगता है कि प्रभु उनको संभलने का मौका दे जिन्होंने इस हमले में अपनी जान गंवाई। इस मौन व श्रद्धांजलि सभा में कॉलेज के अध्यक्ष धरमवीर गुप्ता, सचिव दीपक गुप्ता, प्राचार्य डॉ सीएम मडिय़ा, सीईओ डॉ. विशाल जुनेजा, संकाय सदस्य डॉ.आरके मित्तल, डॉ गौरव शर्मा, डॉ सुमिधा बंसल और अन्य संकाय, कर्मचारियों और छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।