होनहार लाडली सम्मान में अव्वल बेटियों को किया सम्मानित

0
1100
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : बेटी बचाओ अभियान ने आज अधारशिाला स्कूल सैक्टर 2 में अपनी अपनी कक्षा में टापर आने वाली लाडलीयों को होनहार लाडली सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम का संयोजन राष्टृीय सचिव सीमा शर्मा ने किया व कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रधानाचार्या ऊषा शर्मा ने की। सभा को संबोधित करते हुए अभियान के राष्टृीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि पिछले एक वर्ष में हम शहर की लगभग 500 लाडलीयों को इस स मान से स मानित कर चुके हैं हमारा मुख्य उदेष्य समाज में बेटियों की पहचान बनाना व होनहार बेटियों को प्रोत्साहित करना हैं और हम स्कूलों में लाडली जन्म उत्सव व होनहार लाडली स मान लगातार चलाते रहेगें।

राष्टृीय सलाहाकार जगजीत कौर ने कहा कि बेटियां ही हर क्षैत्र में अपने साथ साथ देश की पहचान भी बनाती हैं। आज हमारी बेटियां हर क्षैत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। राष्टृीय सचिव सीमा शर्मा ने होनहार बेटियों के साथ देश की बेटी विश्व सुदंरी का खिताब जीतने वाली झझर की बेटी मानुषी छिल्लर को बधाई देते हुए कहा कि देश की इस होनहार बेटियों को भी इसी तरह विश्व में देश कर नाम रोशन करना है। अंत में प्रधानाचार्या ऊषा शर्मा ने सभी अतिथियों को धन्यवाद किया। इस मौके पर सरपरस्त आई सी सिंघल, तिलकराज शर्मा, जगजीत कौर, सीमा शर्मा, हरीश चन्द्र आज़ाद, नुपुर गौतम, दीपक छाबड़ा, सुषमिता भोमिक, चित्रा नैन आदि उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here