साइबर अपराध से निपटने के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित

0
846
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 28 Dec 2021: पुलिस उपायुक्त मुख्यालय नीतिश अग्रवाल की ओर से साइबर अपराधों की संवेदनशीलता को देखते हुए फरीदाबाद पुलिस के साइबर थाना, साइबर सेल व साइबर डेस्क में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए, सेक्टर-12 स्थित सीसीटीएनएस लैब में साइबर क्राईम से संबंधित तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने प्रशिक्षण आयोजन के बारे में जानकारी दी कि साइबर हैल्प डेस्क पर तैनात सभी प्रभारी, सभी जोन में स्थापित साइबर सेल से पुलिस कर्मचारी व प्रबंधक थाना साइबर अपराध, प्रभारी साइबर सेल, फरीदाबाद अपने अधिनस्थ नियुक्त कर्मचारीयों ने इस आयोजन में भाग लिया। साइबर व तकनीक के कुशल प्रशिक्षक केशव कुमार द्वारा कार्यशाला में नये टूल्स व तकनीक के साथ साइबर अपराधों से जुड़े विभिन्न पहलुओं को गहराई से समझते हुए साइबर टीम को इससे शीघ्र निपटने के उपायों व कार्यकुशलता बढ़ाने के बारे में जानकारी दी गई। नववर्ष से तीनों पुलिस जोन में तीन साइबर सेल सक्रिय रहेंगे, इसके अलावा हर थाने में एक साइबर हेल्प डेस्क सुचारू रूप से कार्य करेगी जिसमें ₹100000 तक की साइबर ठगी के मामलों की कार्रवाई की जाएगी। जिससे पुलिस को साइबर अपराध के शिकार आमजनों की शिकायतों का कम समय में और तेजी से प्रभावी निपटारा करने में आसानी होगी। इस वर्ष साइबर अपराध से जुड़ी करीब 7500 शिकायत प्राप्त हुई। 90 मुकदमो मे 33 गिरोहों पर शिकंजा कसते हुए कार्रवाई की गई। ये मामले ऑनलाइन वेबसाइट पर नौकरी के नाम पर, बीमा पॉलिसी के नाम पर, फ्रेंड रिकवेस्ट भेजकर, लोन देने के नाम पर, केवाईसी अपडेट करने के नाम पर, लिंक व क्यूआर कोड स्कैन कर ठगी करने तथा क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर ठगी करने के दर्ज हुए हैं। साइबर प्रशिक्षण आयोजित होने से फरीदाबाद पुलिस अब साइबर आरोपियो पर नियंत्रण पा सकेगी। इसके अलावा सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से आमजन को लगातार जागरूक भी किया जा रहा है।साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूकता ही बचाव है। किसी भी तरह के लुभावने ऑफर के झांसे में ना आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here