मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना मेला में व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहेः उपायुक्त जितेंद्र यादव

0
447
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 27 नवम्बर। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति को रोजगार देना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से 29 व 30 नवंबर को सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार कल्याण मेले का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त जितेंद्र यादव शनिवार को कैंप कार्यालय में मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे।

मीटिंग में उन्होंने कहा कि मेले का आयोजन शहरी लाभार्थियों के लिए किया जा रहा है। इसे पांच जोन में वि‌भाजित किया गया है। इनमें जोन-1 में एनआईटी शहरी, जोन-2 में बड़खल शहरी, जोन-3 में फरीदाबाद शहरी, जोन-4 में बल्लभगढ़ शहरी और जोन-5 में तिगांव शहरी को शामिल किया गया है। इसके साथ ही 17 विभिन्न विभाग यहां अपने-अपने स्टाल लगाएंगे। उन्होंने बताया कि दो दिन के इस मेले के लिए अब तक 728 लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। उपायुक्त ने कहा कि मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

उन्होंने कहा कि अधिकारी पूर्ण निष्ठा ईमानदारी से मेले में अपने दायित्व का निर्वाह करें ताकि वहां आने वाले लाभार्थियों को योजना का भरपूर लाभ दिया जा सके। उन्होंने बताया कि रोजगार लेने आने वाली पात्र लाभार्थियों के लिए रोजगार मेले में प्रत्योक जोन वाईज 5 हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। जहां पर पहुंचकर पात्र लाभार्थी अपने से जुड़े विषय के संबंध में जानकारी हासिल कर अपने रोजगार के अवसर का लाभ ले सकता है। उन्होंने वहां आने वाले पात्र लाभार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने साथ अपना फैमिली आईडी कार्ड साथ लेकर आएं और किस विषय पर उन्होंने रोजगार हासिल करना है। इस संबंध में स्थानीय हेल्प डेस्क पर जाकर संपर्क करें जहां पर प्रत्येक हेल्प डेस्क पर 2 कर्मचारी व अधिकारी उनकी सहायता के लिये विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे। मीटिंग में अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर सिंह मान, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, सीटीएम पुलकित मल्होत्रा, एएमसी इंदरजीत कुलड़िया, डीआईपीआरओ राकेश गौतम, डीआईओ मुनीष बाबू गुप्ता, तहसीलदार नेहा सहारण सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here