सिहंराज अधाना की धर्मपत्नी ने सराय टोल प्लाजा पर सिंहराज की आरती उतारी

0
1090
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 10 Sep 2021: टोक्यो पैराओलपिंक खेलो में रजत और कांस्य पदक विजेता सिहंराज अधाना ने आज जैसे ही फरीदाबाद की सीमा में प्रवेश किया तो उसका आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया गया। सराय टोल पर सिंहराज के परिजनों जिसमें उनकी धार्मपत्नी श्रीमति कविता, शीला, मुन्दर, कनिष्का, कृतिका, नैना और अनिता ने सिंहराज अधाना की आरती उतारी और इसी तरह भारत की नाम रोशन करने की भगवान से प्रार्थना की। इस मौके पर सिंहराज और उनके कोच जय प्रकाश नौटियाल का स्वागत उनके भाई सौराज अधाना ने नोटो का माला और पगड़ी पहनाकर किया। इस अवसर पर सिंहराज की धर्मपत्नी कविता ने कहा कि आज का दिन पूरे परिवार के लिए यादगार रहेगा और यह दिन इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। उन्होनें कहा कि 3 महीनें बाद सिंहराज घर लौट रहे है और वो भी एक विजेता के रूप में यह पूरे फरीदाबाद और हमारे पूरे परिवार के लिए गर्व की बात है। अस अवसर पर सिंहराज ने कहा कि आज अपनों के बीच आकर बहुत की सुख की अनुभूति हो रही है और में बहुत आन्नदित हुं। उन्होनें कहा कि इस महान उपलब्धि का श्रेय वो अपने परिवार को देते है जिन्होनें हमेशा मुझे सघंष करने की सीख दी और आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। इस मौके पर भीम शर्मा, सौराज अधाना, सारांश, सुमित शर्मा, संदीप बैंसला, अनुज शर्मा, सचिन गोला, अनीश मलिक ने भी विजेता खिलाडिय़ों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here