‘सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल क्रिकेट अकेडमी के छात्रों ने एम. जी. क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में दर्ज कराई शानदार जीत‘

0
1451
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : दयालबाग स्थित सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल क्रिकेट अकेडमी के खिलाडिय़ो ने एम. जी. टूर्नामेंट ‘धामा क्रिकेट ग्राउंड टॉफी’ के फाइनल में ठाकुर क्रिकेट अकेडमी को 45 रन से हराकर जीत हासिल की। धामा क्रिकेट ग्राउंड में हर्ष गोस्वामी, उज्जवल पाण्डेय, वीर, नीमेश, मानव युवराज, निखिल आदि खिलाडिय़ो ने अच्छा प्रदर्शन किया। वीर भारद्वाज ने 2 मैचों में 7 विकेट लिए तथा हर्ष गोस्वामी ने 3 मैचों में 90 रन की बढ़त प्राप्त की। इस उपलक्ष्य पर सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल और मेडल देकर सम्मानित किया।

प्रधानाचार्य श्रीमती मधु पाण्डेय ने सूरजकुंड इंटरनेशनल क्रिकेट अकेडमी के कोच मुकुल गुप्ता और निखिल कुमार को जीत की बधाई दी और उनकी सराहना करते हुए कहा कि मार्गदर्शक सफलता कि प्रथम सीढी होता है। कोच मुकुल गुप्ता और निखिल कुमार ने मिलकर इन बच्चों की प्रतिभा को पहचान कर उन्हें एक दिशा प्रदान की है जो सराहनीय है।
जिसका परिणाम ‘धामा क्रिकेट ग्राउंड टॉफी’ के रूप में हम सब के समक्ष है। प्रधानाचार्य ने बच्चों के इसी प्रकार आगे बढक़र सफलता प्राप्त करने की कामना की व पुन: सभी की जीत की बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here