जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के पुख्ता इंतजाम : उपायुक्त जितेंद्र यादव

0
511
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 10 अगस्त। जिलाधीश जितेंद्र यादव ने 11 अगस्त को जिला में जवाहर नवोदय विद्यालय के दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के दिशा निर्देश दिए हैं। जिलाधीश ने किसके लिए दो फ्लाइंग स्क्वायड बनाए गए हैं। इनमें पहले में प्रिंसिपल किरण बाला और हेड मास्टर राजेंद्र सिंह, दूसरे में प्रिंसिपल श्रीमती अंजू मदान और प्राध्यापक राजेश शर्मा को लगाया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी ऋतु चौधरी ने बताया कि जिला में जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों में 11 अगस्त बुधवार को प्रातः 11:00 बजे प्रवेश  परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों में पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

खंड शिक्षा अधिकारी बल्लभगढ़ बलबीर कौर ने बताया कि जिला में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल दशहरा ग्राउंड एनआईटी-1 गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल तिकोना पार्क एनआईटी -1, गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी -3, गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी- 3, गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी -2, गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल  एनआईटी-5, गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर- 3, सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबेडकर चौक बल्लभगढ़, फोगाट पब्लिक स्कूल राजीव कॉलोनी, गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल उच्चि गांव, गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंदावली और गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल छांयसा में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार प्रवेश परीक्षा के पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here